नेशनल सिविल सर्विस दिवस पर विशेष:
राष्ट्र चिंतन से राष्ट्र निर्माण में जुटा है ‘कल्पवृक्ष आईएएस’
#सिविल सर्विस अधिकारी देना है संस्था का उद्देश्य:दुर्गेश नंदन
अलीगढ़/दिल्ली। देश भर में 21 अप्रैल को राष्ट्रीय सिविल सर्विस दिवस मनाया गया।दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां कई अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। वहीं, कहा कि आजादी के अमृत काल में पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है,आगामी 25 वर्षों में देश में विराट और विशाल लक्ष्यों को पाने के लिए ब्यूरो क्रेसी और मजबूत होकर अपना अहम योगदान देगी।
ऐसी ही भावना के दृष्टिगत कल्पवृक्ष आईएएस संस्थान के द्वारा युवाओं में राष्ट्र चिंतन से राष्ट्र निर्माण की अलख जगाने का कार्य करने वाले आईएएस मेंटर दुर्गेश नंदन सर का कहना है कि उनका उद्देश्य राष्ट्र सेवा के लिए उत्कृष्ट सिविल सेवा अधिकारियों को देना है।
अलीगढ़ में प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उपकार के चेयरमैन पंकज धीरज के मित्र दुर्गेश नंदन सर का अलीगढ़ से खास लगाव है। शीघ्र ही वो इस संस्थान का एक उपक्रम यहां खोलेंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तिलक नगर, ओल्ड राजेंद्र नगर आदि में कल्प वृक्ष आईएएस संस्था के द्वारा धनोपार्जन से इतर सेवा और संस्कार भाव रखने वाले दुर्गेश सर और उनकी टीम ने विशुद्ध शैक्षणिक वातावरण में भावी सिविल सर्विस अधिकारियों के लिए कक्षाएं संचालित कर रखी हैं।गुरुकुलम फोकस आईएएस टारगेट 2024-25 सहित विशेष फाउंडेशन आईएएस 2026 बैच जिनमे प्रमुख हैं। इस संस्थान ने दीपांकर चौधरी (एआईआर 42), श्रुति (ए आई आर 1),हिमांशु गुप्ता (ए आई आर 27) आदि अधिकारी देश सेवा को समर्पित किए हैं। इस संस्थान की टीम में संस्थापक दुर्गेश सर, नीरज नचिकेता,समर रंजन, डॉ सचिन कदम,हिमांशु सर,सुमंत सर,विकाश सर, जेएस गुप्ता आदि सरीखे बेस्ट आईएएस गुरुजन विद्यार्थियों को संबंधित हर विषय का विस्तृत ज्ञान प्रदान कर रहे हैं।देश में भावी सिविल सेवा अधिकारी बन उज्ज्वल योगदान देने वाले युवक और युवतियां संस्थान के संपर्क नंबर 9999052322 पर जानकारी ले सकते हैं।
previous post