अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

वंदे भारत से कश्मीर का सफर करेगे पीएम मोदी,करेंगे उदघाटन

– रास्ते मे 38 सुरंगें,927 पुल
नई दिल्ली : (योगेश भारद्वाज) आज़ाद भारत के इतिहास में पहली बार रेलवे लग्जरी ट्रैन से कश्मीर को जोड़ने जा रहा है। जल्दी ही रेलवे वंदे भारत नई दिल्ली से श्रीनगर पर शुरू करने जा रहा है। जिसका उदघाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे।
रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ‘कटरा रियासी के बीच 17 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर काम चल रहा है। इंजन, रोड़ी से लदी मालगाड़ी को टेस्टिंग के तहत इस रूट पर दौड़ाया जा रहा है। अंजी नदी पर भी इसे चलाकर देखा जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि आखिरी परीक्षण उत्तरी सर्किल के सेफ्टी कमिश्नर की ओर से 15 जनवरी के पहले किसी भी समय किया जाएगा। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी खुद दिल्ली से श्रीनगर आने वाली वंदे भारत में सफर कर सकते हैं। उपाध्याय ने कहा कि कटरा से रियासी के बीच 17 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर काम पूरा हो चुका है। यह प्रक्रिया तेजी से जारी थी, जिसे निपटा लिया गया है। इसके अलावा यहां सबसे कठिन था टी-33 टनल का निर्माण। इसे भी अब पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि 17 किलोमीटर के रियासी कटरा खंड के चलते ऐसा होगा। भले ही यह काम जटिल था, लेकिन भारतीय रेलवे ने इसे साबित कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों के लिए भी यह गेमचेंजर होगा। दिल्ली से सीधे कश्मीर तक ट्रेन का पहुंचना बड़ी बात है। यह किसी सपने के सच होने जैसा होगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर तक ट्रेन का पहुंचना इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से बड़ा कदम है। इसके अलावा इससे सप्लाई चेन भी मजबूत होगी और लोगों को महंगाई से भी राहत मिलेगी।

Related posts

कब लॉकडाउन लगेगा और कब क्या खुलेगा,केजरीवाल सरकार ने तैयार किया ‘ग्रेडेड रिस्पाॅस एक्शन प्लान’

Tiger Command

देश में कानून व्यवस्था जितनी बेहतर होती है, उतने ही अधिक टुरिस्ट आते हैं: लोक सभा अध्यक्ष

Tiger Command

जब एल जी ही करेंगे सब तो क्या करेगी चुनी हुई सरकारें, पूछा केजरीवाल ने कहा निजी नही सार्वजनिक चर्चा करें एल जी

Tiger Command

Leave a Comment