Otherदिल्लीनोएडावातावरणविज्ञानस्वास्थ्य

दिल्ली एनसीआर हो सकती है तेज बारिश मौसम विभाग का अलर्ट

– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली: बारिश का इंतजार करते दिल्ली एनसीआर वालो के लिए अच्छी खबर है कि दिल्ली और एनसीआर सहित हरियाणा के कई इलाकों में जमकर तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कर्क रेखा ज्यादा सक्रिय होने का अनुमान है। विभाग के अनुसार कर्क रेखा हिमालय की तराई में बनी हुई है। उत्तरी हरियाणा में मध्यम बारिश और दक्षिण और पश्चिम हरियाणा में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। विभाग के अनुसार बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है। अभी तक देश में मानसून सक्रिय है और हरियाणा व दिल्ली में 15 जुलाई के बाद मानसून के तेजी से सक्रिय होने की पूरी उम्मीद हे। जिससे प्रदेश के अनेक जिलों मेेेें अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है इससे लोगों को भारी उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली व हरियाणा के क्षेत्रों में 15 से 20 जुलाई के बीच लगातार बारिश होने की संभावना है। लेकिन इसके साथ ही तेज हवा और आंधी चलने की भी पूरी उम्मीद है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है। लेकिन इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Related posts

Light + LED Expo India to showcase spectacular lighting displays from over 200 exhibitors

Tiger Command

दिल्ली में 3 महीने से आँगनबाड़ी कर्मियों को नही मिला मानदेय,मार्च के बाद भी मानदेय के लाले

Tiger Command

के.जी ढांडा पाणी ने मास्क व काढ़ा बांटकर लोगों को किया जागरूक

Tiger Command

Leave a Comment