एस पी जोन उपायुक्त MCD की सड़कों को कराए कब्जा मुक्त,जनता परेशान जे ई मालामाल
– अवैध निर्माणों और होर्डिंग से वार्ड बदसूरत
– टाइगर कमांड
दिल्ली : एस पी जोन की नई डीसी आयी है, और जोन में लगातार दौरे भी कर रही हैं। इससे पहले की डीसी भी खूब दौरे करती थी लेकिन जनता को इन दौरों का लाभ आज तक नही मिला। कारण साफ है डीसी के दौरे के समय MCD के मालामाल अधिकारी सड़को से अतिक्रमण कुछ देर के लिए हटवा लेते है। और डीसी साहिबा अपनी ड्यूटी पूरी करके चली जाती है। जोन के वार्ड 70 शास्त्री नगर के जुराब मार्किट, मेन मार्केट, ई टू मेट्रो मार्किट , एल टू, जलेबी चौक सभी अतिक्रमण की जद में आ चुके है। सड़के कहाँ है नज़र ही नही आती। कागजी कार्यवाही के नाम पर बस जे ई, एल आई और PHI द्वारा कुछ एक दो समान उठाकर बेचारे रेहड़ी वालो को परेशान करके अपनी खानापूर्ति कर लेते है। जबकि दुकानों के आगे लोगो 5 से 8 फुट के स्थायी अतिक्रमण कर रखे है। उन लोगो पर जेई और मेट मेहरबान रहते है। कर्यवाही के नाम पर सिर्फ गरीबो को निशाना बनाया जाता है।
अवैध निर्माणों और होर्डिंग से वार्ड बदसूरत…
वार्ड में दूसरी सबसे बड़ी समस्या अवैध निर्माणों और अवैध होर्डिंग बेनर पोस्टरों की है। ये भी जे ई और एल आई कि कृपा पर खूब फल फूल रहे है। जनता धूल, गंदगी से अपना जीवन खतरे में डाल रही है। जे ई बिल्डिंग को बिल्डिंग माफिया मोटी रकम पहुँच कर कानून अपनी मुट्ठी में करे हुए है।