अंतरराष्ट्रीयअपराधराष्ट्रीय

भारत मे रोड एक्सीडेंट पर कैशलेस इलाज,नितिन गडकरी ने की घोषणा

– रोड एक्सीडेंट में जान बचाने वाले को 5 हज़ार का इनाम
दिल्ली (योगेश भारद्वाज) भारत मे अब यदि कही सड़क दुर्घटना होती है। तो घायल का इलाज अस्पताल में 7 दिनों तक सरकार की और से 1:50 लाख तक कि राशि तक किया जाएगा। नितिन गडकरी ने आज एक नई योजना की घोषणा करते हुए कहा कि, सड़क हादसे के पीड़ितों को कैशलेस इलाज मिलेगा। अगर हादसे के बाद पुलिस को 24 घंटे के अंदर सूचित किया जाता है, तो इस योजना के तहत पीड़ित का इलाज 7 दिनों तक मुफ्त में किया जाएगा। वहीं हिट-एंड-रन मामले में मौत होने पर मृतक के परिवार को तत्काल 2 लाख रुपये मिलेंगे।

फ्री में इलाज कराएगी सरकार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की किसी भी सड़क पर अगर किसी का एक्सीडेंट होता है, तो उस व्यक्ति का इलाज कैशलेस तरीके से किया जाएगा। इसका मतलब है कि सरकार उस घायल व्यक्ति के इलाज का खर्च उठाएगी। यह इलाज 7 दिनों तक होगा और सरकार इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा, जो भी व्यक्ति रोड एक्सीडेंट में घायल लोगों की मदद करके उनकी जान बचाएगा, उसे 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस इनाम को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

Related posts

शास्त्री नगर में सरकारी संपत्ति से अवैध होर्डिंग उतारने पर नगर निगम के कर्मचारियों के साथ गालीगलौज, धमकी

Tiger Command

TRIBAL HEALTH COLLABORATIVE ‘ANAMAYA’: A MULTI STAKEHOLDER INITIATIVE TO ENHANCE TRIBAL HEALTH AND NUTRITION LAUNCHED

Tiger Command

एशिया कप में इतिहास रचने वाली भारतीय जूनियर तीरंदाजी टीम से मिले अर्जुन मुंडा

Tiger Command

Leave a Comment