कांग्रेस और भाजपा निगम पार्षदों के समय से कार्यरत जे ई रवि अग्रवाल के खिलाफ, ब्लैकमेलर पत्रकार द्वारा फर्जी समाचार का प्रकाशन
शास्त्री नगर : यहां कांग्रेस के पार्षद शालू मलिक के कार्यकाल में जेई रवि अग्रवाल क्षेत्र में कार्यरत है। इन्होंने शालू मलिक निगम पार्षद के कार्यकाल में इतने अच्छे काम किए क्यों उनके जाने के बाद भाजपा निगम पार्षद नीलम धीमान के कार्यकाल में भी यह नगर निगम के विकास कार्य करवाते रहें। जाहिर सी बात है, काम करने वाला अधिकारी सभी को प्यारा होता है। उसके बाद आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद बबीता शर्मा के कार्यकाल में भी रवि अग्रवाल अपना काम ईमानदारी के साथ करते रहे। और क्षेत्र में किसी भी सरकारी काम में किसी भी प्रकार की शिकायत रवि अग्रवाल के खिलाफ आला अधिकारियों को नहीं मिली। लेकिन यहां क्षेत्र में कुछ लोगों को रवि अग्रवाल रास नहीं आ रहे कारण साफ है यह वह ब्लैकमेलर है। जो अधिकारियों को ब्लैकमेल करने की धमकी देकर कुछ पाना चाहते हैं। सूत्रों ने बताया है कि जो उनको इनसे से प्राप्त नहीं हो पाया नतीजा यहां एक प्रमुख समाजसेवी के कहने से एक ब्लैकमेलर पत्रकार ने झूठा समाचार प्रकाशित कर दिया। जिसके संबंध में उस ब्लैकमेलर पत्रकार हो कुछ भी ज्ञान नहीं है। जिसको नगर निगम एक्ट की किसी भी धारा के बारे में पता ना हो वह ब्लैकमेलर पत्रकार सर्विस रूल के बारे में कैसे बता पाएगा। उसका एक ही मकसद होता है। कि वह क्षेत्र में लोगों को ब्लैकमेल कर सकें लिहाजा यह काम करते करते वह अब नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ तथ्य विहीन फर्जी समाचार प्रकाशित करने लगा है।
फर्जी खबर लगाने में माहिर है यह ब्लैकमेलर
गौरतलब है कि शास्त्री नगर में सभी को पता है कि ब्लैकमेलर पत्रकार कैसे पहले लोगों की बनती बिल्डिंगों के फोटो अखबारों में छपता था। जिस बिल्डिंग वाले से पैसे मिल जाते थे। उसकी बिल्डिंग के फोटो छपने बंद हो जाते थे।