अलीगढ़यूपी

ADGआगरा जोन ने ऊपरकोट कोतवाली में शान्ति समिति की बैठक की

ADGआगरा जोन ने ऊपरकोट कोतवाली में शान्ति समिति की बैठक की

डीएम-एसएसपी ने घटनास्थल का दौरा कर किया क्षेत्रीय भ्रमण

अलीगढ़ : एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण द्वारा अलीगढ़ पहुॅचकर ऊपरकोट कोतवाली में शहर के संभ्रांत नागरिकों के साथ शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी। वहीं ज़िला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा घटना स्थल का भ्रमण कर जायजा लिया गया। घटना के दूसरे दिन क्षेत्र में बाजार सामान्य रूप से खुले रहे, कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। जिलाधिकारी द्वारा अपील की गयी है कि लोग किसी प्रकार के बहकावे में न आएं और न ही किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान दें।
एडीजी आगरा जोन द्वारा ऊपरकोट कोतवाली पर क्षेत्रीय नागरिकों के साथ शान्ति समिति की बैठक की गयी। उन्होंने कहा कि हरहाल में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखा जाएगा। पुलिस अपना कार्य कर रही है, शहर की फिजा खराब करने एवं कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का किसी को हक नहीं है। कल की घटना के लिये जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शान्ति समिति की बैठक में संभ्रांत नागरिकों से कहा कि आपस में मेलजोल व भाईचारे से रहें।
इस अवसर पर डीआईजी दीपक कुमार, डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एडीएम सिटी मीनू राणा, एसपी सिटी समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

समस्या का समाधान नहीं तो नगर निगम को टैक्स नहीं

Tiger Command

अतिथियों के मोबाइल फ़ोन कार्यालय के बाहर जमा कराने वाले अलीगढ़ के पुलिस कप्तान के जिले में, वाहन चोर बने चुनौती

Tiger Command

हिन्दू हृदय सम्राट कल्याण सिंह का निधन, एक बोल्ड एडमिनिस्ट्रेटर थे कल्याण,अलीगढ में शोक की लहर

Tiger Command

Leave a Comment