दिल्लीराष्ट्रीय

आप का भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन

NCW ऑफिस से पुलिस हिरासत में भेजे गए AAP नेता गोपाल इटालिया 3 घंटे बाद रिहा, आप का भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन

– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय महिला आयोग में सुनवाई के लिए पहुंचे इटालिया को पुलिस हिरासत में भेज दिया। करीब तीन घंटे की हिरासत में बाद इटालिया को रिहा कर दिया। इसके बाद आप ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा स्कूल,अस्पताल बनबाने वाली पार्टी नही रोक सकी तो पुलिस और संस्था का दुरुपयोग करके ऐसी हरकत कर रही है। जबकि आप की वार्ड 70 की निगम पार्षदा बबिता शर्मा के नेतृत्व में भी भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में संजीव खंडेलवाल, अरुण कुमार, और अन्य साथी  कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Related posts

DC को नही दिखा जुर्राब मार्किट और टैंट माफिया का अतिक्रमण, जिस मेट्रो रोड पर किया निरीक्षण वही है पूरा अतिक्रमण की जद में

Tiger Command

दिल्ली अप टू डेट के अंडे वाले प्रमुख संवाददाता का फर्जीवाड़ा,बगैर हैल्थ लाइसेंस से खुलेआम बेच रहा रोल, चिकिन रोल

Tiger Command

अब दिल्ली में निर्माण कार्यों पर नई गाइडलाइन,पालन ना करने पर होगा लाखो का जुर्माना

Tiger Command

Leave a Comment