दिल्ली अप टू डेट के अंडे वाले प्रमुख संवाददाता का फर्जीवाड़ा,बगैर हैल्थ लाइसेंस से खुलेआम बेच रहा रोल, चिकिन रोल
– स्वास्थ विभाग ने काटा चालान,कारण बतायो नोटिस की तैयारी उसके बाद सील होगी दुकान
– सराय रोहिल्ला पुलिस और MCD की मिलीभगत से रात 1 बजे तक गुलजार रहती है रात
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : सख्त कानूनों के बाद भी फर्जीवाड़ा करने वाले कैसे कानून का मज़ाक बनाते है। इसकी एक बानगी थाना सराय रोहिल्ला अंतर्गत मेट्रो स्थित ई टू ब्लॉक सब्जी बाजार में काका फ़ूड पर देखी जा सकती है। ये MCD के बगैर किसी हेल्थ लाइसेन्सिंग के अंडे की ऑमलेट,रोल,चिकिन रोल की दुकान चला रहा है। जबकि दिल्ली सरकार के स्वास्थ विभाग के अनुसार इस पर किसी भी प्रकार का लाइसेंस नही है। जिससे इसके चिकिन,ब्रेड,सूजी,पानी,सब्जी और तेल की कोई भी गारंटी नही है। इससे कभी भी लोगो को फ़ूड पोइजिंग हो सकती है। जबकि जांच का पहलू तो यह है कि इसकी यह दुकान पहले मेट्रो सर्विस लेन पर थी। जिसको MCD के स्वास्थ विभाग के छापे में बंद भी किया गया था। और इसने खुद एक एफिडेविट MCD को दिया था। कि वो फिर कभी इस काम को यहाँ नही करेगा। लेकिन इसने यही दुकान 4 दुकान आगे सब्जी मार्केट ई टू ब्लॉक् में ही खोल ली। इसको लेकर टाइगर कमांड की खबर पर इस दुकान का स्वास्थ्य विभाग ने चालान तो काट दिया है और अगले 2 दिनों में कारण बतायो नोटिस देकर विभाग इस दुकान को सील कर सकता है। अब देखना है कि नई MCD में स्वस्थ विभाग कितना जिम्मेदार है।
सराय रोहिल्ला पुलिस कैसे खुलने दे रही है रात 12 बजे तक यह दुकान..
दूसरी सबसे बड़ी बात काका फ़ूड की यह बगैर हेल्थ लाइसेंस वाली दुकान थाना सराय रोहिल्ला पुलिस कैसे रात 12 बजे तक खुलने दे रही है? जबकि पीछे से साफ ऑर्डर है कि कोई भी दुकान रात 10 बजे के बाद नही खुल सकती।
सराय रोहिल्ला पुलिस और MCD की भूमिका संदिग्ध…
सोचने वाली बात है कि जो खाने पीने की दुकान मैन रोड पर बगैर हैल्थ लाइसेन्सिंग के रात 12 बजे तक खुलती हो। और MCD पुलिस को मोटी काली कमाई जाती हो। तो वो निश्चिक्त ही मिलावट करके लोगो को परोस रहा होगा। तो साफ है कि कानून से खिलवाड़ खुद इस दुकानदार के साथ थाना पुलिस और MCD भी कर रही है।