अलीगढ़

एस एन ए ने किया इन्द्रमणि जैन पार्क का मुआयना

एस एन ए ने किया इन्द्रमणि जैन पार्क का मुआयना

*स्मारक समिति के लोग मिले डीएम से, करी मूर्ति स्थापित कराने की मांग

– टाइगर कमांड

अलीगढ़। महान दार्शनिक वैद्य पं.इन्द्रमणि जैन तिकोना पार्क,निकट गांधी पार्क चौराहा पर शिलापट्ट हटाने व तोड़-फोड़ की शिकायत की जांच के लिए नगर निगम के एसएनए टीपी सिंह ने गुरुवार को समिति के लोगों के साथ मौका मुआयना किया।
वहीं, वैद्य पंडित इन्द्रमणि जैन स्मारक समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से गुरुवार को फिर मुलाकात कर गांधी पार्क के नजदीक स्थित उक्त इन्द्रमणि पार्क की यथा स्थिति बरकरार रखने,कोई नया निर्माण न करने,शिलापट्ट पुनः स्थापित करवाने व विगत 2015 से लंबित मूर्ति स्थापना की स्वीकृति अनुमोदित करने की मांग की है। बताया गया है कि उपरोक्त स्थान पर मूर्ति लगवाए जाने के लिए केवल शासन-प्रशासन से अनुमोदन बाकी है,जबकि एन एच ए आई व अन्य से एनओसी भी हो चुकी है। समिति पदाधिकारियों द्वारा शीघ्र ही सीएम आदित्यनाथ योगी व अलीगढ़ मंडलायुक्त को उक्त विषयक ज्ञापन दिए जाएंगे।
गुरुवार को डीएम से मिलने व पार्क निरीक्षण करवाने बालों में स्मारक समिति के अध्यक्ष युवराज मणि जैन,सचिव विशाल जैन,उपाध्यक्ष पंकज धीरज,संजय जैन,शरद जैन,सुभाषचंद्र जैन,विकास जैन आदि मौजूद रहे।

Related posts

यूपी में अब शनिवार और रविवार को बाज़ार बंद

Tiger Command

व्यापारी सम्मेलन से पूर्व व्यापार मंडल का किया सशक्तिकरण : प्रदीप गंगा

Tiger Command

कोरोना की लड़ाई में अलीगढ़ नगर निगम ने लिया धर्मगुरुओं का साथ

Tiger Command

Leave a Comment