अलीगढ़

दिव्य पुरूष वैद्य पं.इंद्रमणि जैन का अनादर नही स्वीकार

दिव्य पुरूष वैद्य पं.इंद्रमणि जैन का अनादर नही स्वीकार

– डीएम व एमएनए को दिया ज्ञापन
– गांधी पार्क तिकोना स्मारक पार्क पर सिला पट्टिका हटाने पर जताया रोष

– टाइगर कमांड

अलीगढ़। शहर के गांधी पार्क चौराहे के निकट स्थित वैद्य पं. इंद्रमणि जैन स्मारक तिकोना पार्क पर बिना बताए की गई तोड़-फोड़ व शिला पट्टिका के हटाये जाने पर स्मारक समिति व समर्थकों ने रोष प्रकट कर बुधवार को डीएम व मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देते हुए इसे महापुरुषों का अपमान बताया है।
बुधवार को ‘वैद्य पंडित इंद्रमणि जैन स्मारक समिति,अलीगढ़’ के लोग डीएम इंद्र विक्रम सिंह व मुख्य नगर आयुक्त अमित आसेरी से मिलकर वेदना प्रकट करते हुए कहा कि बहुत ही चिंता का विषय है कि शांत प्रिय जैन समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर समाज के विश्व ख्याति लब्ध दिव्य पुरुषों का अपमान किया जा रहा है,जिसे तत्काल रोकना अति आवश्यक है।
समिति सदस्यों ने बताया कि शहर के गांधी पार्क चौराहे स्थित तिकोना पार्क (बैंक ऑफ बड़ौदा व डॉ ज्ञान प्रकाश के सामने)जो देश व विदेश में ” विख्यात एवं महान दार्शनिक वैद्य पंडित स्व. इंद्रमणि जैन स्मारक ” के नाम से संचालित है, जिसे निवर्तमान नगरायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा वर्ष 2013 में निगम बोर्ड में पास प्रस्ताव उपरांत ,पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन ,पूर्व महापौर शकुंतला भारती ,पूर्व विधायक राकेश सिंह आदि के साथ पद्मश्री रविन्द्र जैन (विख्यात बॉलीवुड संगीतकार व उनके पुत्र) द्वारा 24 नवंबर 2014 को लोकार्पित किया गया था।इस दौरान प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अनीता जैन, जैन मिलन महावीर के मनोज जैन ,राजीव जैन आदि उपस्थित रहे थे। इस स्मारक पर महान दार्शनिक पंडित इन्द्रमणि जैन जी की मूर्ति लगाया जाना भी प्रस्तावित है ,पर लगा हुआ शिलापट्ट बिना स्मारक समिति की जानकारी के हटा दिया गया व संरक्षित पार्क में भी टाइल व पत्थर हटा दिए गये। जबकि उक्त स्थान पर उनकी जयंती व पुण्यतिथि आदि को परिवारीजन व स्मारक समिति मनाते आ रहे हैं।
समिति सदस्यों ने समाज की भावनाओं का अनादर व आक्रोश रोकने हेतु तत्काल इस कार्यवाही को रुकवा, पूर्व की तरह व्यवस्थित किया जाए। सभी समाज के लोग स्वयं इसका सौंदर्यीकरण, साफ -सफाई व अन्य व्यवस्था बेहतर तरीके से देख लेंगे।


इस दौरान स्मारक समिति के युवराज मणि जैन,विशाल जैन,पंकज धीरज ,विकास जैन,आशीष जैन,संजय कुमार जैन आदि उपस्थित रहे।

Related posts

गीतांजलि शर्मा ने माता प्रेमवती के पांचवी पुण्यतिथि पर ग्रामीण अंचल के गरीबों एवं मजदूरों को शाल, साड़ी एवं फल का किया वितरण

Tiger Command

नीलम सिंह को मिला स्वच्छ सुजल शक्ति अवार्ड ,अलीगढ़ ब्लॉक टप्पल के भरतपुर की प्रधान हैं नीलम सिंह

Tiger Command

अलीगढ़ के सभासद/पार्षद पिकनिक में मस्त,अलीगढ़ जलभराव से त्रस्त

Tiger Command

Leave a Comment