DC को नही दिखा जुर्राब मार्किट और टैंट माफिया का अतिक्रमण, जिस मेट्रो रोड पर किया निरीक्षण वही है पूरा अतिक्रमण की जद में
– टाइगर कमांड
दिल्ली : कहने को तो DC का दौरा मायने रखता है। लेकिन जब DC के दौरे से पहले ही एल आई, जे ई और मेट खुद बाजार में MCD की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालो से कुछ देर के क्लियर अतिक्रमण हटवा दे तो इसे कहते है कि चोर से कहना चोरी कर ले और साहूकार से कहना जागता रह। बरहाल सिटी पहाड़गंज जोन की DC का कल शास्त्री नगर वार्ड 70 में प्री प्लान दौरा अधिकारियों ने रखवा दिया। जिसके तहत कुछ देर के लिए जुर्राब मार्किट से अतिक्रमण हटवा दिए गए जिनको DC के जाने के बाद फिर MCD की सड़कों पर निकाल लिया गया। जबकि मेट्रो स्टेशन के पास भी DC का निरीक्षण हुआ लेकिन किसका निरीक्षण हुआ ये जनता को पता ही नही क्योकि जिस मेट्रो स्टेशन पर DC ने निरीक्षण किया उसी मेट्रो स्टेशन पर सब्जी बाजार पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में आकर भिंडी बाजार बन चुका है। यहाँ पर DC का दौरा जे ई और एल आई ने क्यो नही कराया। जबकि ठीक इसी तरह से एल टू में भी MCD की 4 सड़कों पर टैंट माफिया का अवैध कब्जा है। वहाँ जे ई वर्क्स और मेट क्यों लेकर नही गए क्योकि वर्तमान निगम पार्षद का पूरा वरदहस्त इस गुंडे टैंट माफिया पर है। क्या निगम पार्षद और MCD की सड़कों को घेरने वाले माफिया कानून से ऊपर है। क्या यह दौरा सिर्फ DC के फोटो खिंचाने तक ही सीमित होते है?