अपराधदिल्लीनोएडायूपी

स्क्रैप कारोबार की आड़ में गुंडई, आरोपित पर मामला दर्ज,भाजपा नेता का रिश्तेदार है राजकुमार

स्क्रैप कारोबार की आड़ में गुंडई, आरोपित पर मामला दर्ज,भाजपा नेता का रिश्तेदार है राजकुमार
– दिल्ली के थाना सराय रोहिल्ला में भी भाजपा का मंडल अध्यक्ष पहुँचा था MCD की जमीन पर अवैध कब्जाधारियों और गुंडों को बचाने
-अपराध संवाददाता
ग्रेटर नोएडा : केंद्र में भाजपा सरकार का होने का डर दिखाकर कुछ छुटभैये नेता अब रंगदारी और थानों में दलाली का काम शुरू कर चुके हैं। ऐसा ही एक मामला अब नोएडा से सामने आया है। जबकि कुछ दिनों पूर्व दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र के थाने सराय रोहिल्ला में भी भाजपा का एक मंडल अध्यक्ष अपने कुछ गुर्गों और MCD की जमीन पर अवैध कब्जा करके बैठे टैंट माफियाओ को बचाने पहुँचा था। जबकि अब यह मामला नोएडा से सामने आया है। यहाँ कासना कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार रात स्क्रैप कारोबारी का गत्ता से भरा ट्रक लूट लिया गया था। पहले कारोबारी ने मामले में कार्रवाई से इन्कार करते हुए पुलिस को लिखित में समझौतानामा दिया था। अब तीन दिन बाद बाजी पलट गई है। मामले में दादूपुर के रहने वाले राजकुमार और अमन के खिलाफ रंगदारी मांगने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि घटना के दौरान आरोपितों ने कहा था कि स्क्रैप का कारोबार करना है तो राजकुमार को हफ्ता देना होगा।
दरअसल, दादरी के रहने वाले आरिफ का सूरजपुर में गोदाम है। आरोप है कि सोमवार रात आरिफ के चालक व परिचालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने स्क्रैप से भरा कैंटर लूट लिया था। बाद में आरिफ ने पुलिस को लिखकर दे दिया था कि उसका सामान मिल गया है। मामला लेन-देन के विवाद का था। उसको कोई कार्रवाई नहीं करनी है। पुलिस ने मामले में जांच की तो पता चला है कि घटना वाले दिन राजकुमार, अमन व सात अन्य अज्ञात आरोपित मौके पर पहुंचे थे और स्क्रैप का कारोबार करने के बदले में रंगदारी की मांग की थी।
भाजपा नेता का रिश्तेदार है राजकुमार
रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित राजकुमार भाजपा नेता का रिश्तेदार है। भाजपा नेता पूर्व में समाजवादी पार्टी में भी रह चुके हैं। आरोपित राजकुमार का एक रिश्तेदार वर्ष 2018 में सरिया चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है।
स्क्रैप कारोबार की आड़ में करता है गुंडई
जानकारों का कहना है कि राजकुमार स्क्रैप कारोबार की आड़ में गुंडई करता है। पूर्व में भी वह कई अन्य फैक्ट्रियों में स्क्रैप का ठेका लेने पहुंचा था। मामला भाजपा नेता से जुड़ा होने की वजह से किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की थी।

शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

अभिषेक वर्मा, डीसीपी ग्रेटर नोएडा

Related posts

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तरह भव्य होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन

Tiger Command

अलीगढ में 140 साल पुरानी नुमाइश का हुआ उदघाटन, जनरल वीके सिंह ने काटा फीता

Tiger Command

शास्त्री नगर के अवैध निर्माणों से जे ई और बेलदारों की लाखों की अवैध वसूली,100 गज लेंटर के 2 लाख 50 गज के 1 लाख

Tiger Command

Leave a Comment