Otherदिल्लीधर्मराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना के चलते दिल्ली से लेकर मुम्बई के श्मशान घाटों पर लकड़ी के रेट बड़े, कट रही लोंगो की जेब

कोरोना के चलते दिल्ली से लेकर मुम्बई के श्मशान घाटों पर लकड़ी के रेट बड़े, कट रही लोंगो की जेब
– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली : कोरोना के चलते अंतिम संस्कार करने में भी लोगों की जेब काटी जा रही है। बाजार में 450 रुपये प्रति कुंतल की दर से मिलने वाली लकड़ी श्मशानघाट पर 900 रुपये कुंतल बेची जा रही है। यानी अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को दोगुने रेट पर लकड़ी बेची जा रही है। नगर निगम के अधिकारी भी अपने अधिकार वाले इस श्मशानघाट की मॉनीटरिंग नहीं कर रहे हैं। यह हाल दिल्ली से लेकर बम्बई तक का हैं। उत्तर प्रदेश में तो और बुरे हाल है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कविनगर क्षेत्र से भाजपा पार्षद हिमांशु मित्तल ने यह मामला उठाकर नगरायुक्त दिनेश चंद्र और महापौर आशा शर्मा से इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। पार्षद का कहना है कि उन्हें कई लोग शिकायत कर चुके थे कि हिंडन घाट पर कोरोना के इस दौर में लोगों की जेब खाली की जा रही है।
ट्रांसपोर्टेशन बंद होने और बाजार में महंगाई आने का दावा कर श्मशानघाट पर लकड़ी को मनमाने दामों पर बेचा जा रहा है। यह हाल तब है जब नगर निगम ने समिति को नो लॉस-नो प्रॉफिट के आधार पर काम करने के लिए अधिकृत किया है। यह समिति अब लोगों की जेब से पैसा निकालने में लग गई है।
लोगों की मजबूूरी का फायदा उठाकर दोगुने दामों पर लकड़ी बेची जा रही है। यही नहीं अंतिम संस्कार कराने के नाम पर भी उनसे छह सौ रुपये और लकड़ी को प्लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए 100 रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं।

Related posts

हर हाल में हटेगा शास्त्री नगर के एल टू से टैंट माफिया,नगर निगम की होगी सख्त कार्यवाही, प्रमुख समाजसेवी भी नही बचा पाए

Tiger Command

देश के पत्रकार………..

Tiger Command

IPS खाकी को खाक में मत मिलाओ,बग्गा का अगर वाकई अपहरण किया गया था तो पंजाब पुलिस के अफसरों को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया

Tiger Command

Leave a Comment