फिल्म ‘मिशन ओवर’ की शूटिंग होगी अलीगढ़ में
– अभिनेता अली खान, संजीव, सुजैल व भूपेंद्र सिंह हैं भूमिका में
– टाइगर कमांड
अलीगढ़। सिने व टीवी जगत में ऑलिवुड के रूप में पहचान बना रहे अलीगढ़ में फीचर फिल्म ‘मिशन ओवर’ की शूटिंग होने जा रही है। जिसमे बड़े पर्दे के चिर परिचित कलाकार अली खान, संजीव शर्मा, सुजैल खान सहित अन्य कलाकार काम कर रहे हैं।
गांधी पार्क चौराहे स्थित सिटी क्लब में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए फिल्म प्रोड्यूसर भूपेंद्र सिंह व एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर पंकज धीरज ने बताया कि सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही बड़े पर्दे की फिल्म ‘मिशन ओवर’ की शूटिंग आगामी 21 अगस्त से ऑलिवुड (अलीगढ़) में शुरू होगी। जिसमें सिने जगत के चिर परिचित अभिनेता अलीखान, संजीव शर्मा, सुजैल खान, भूपेंद्र सिंह, रवि परिहार, शिवम राजपूत, अभिनेत्री आर्शिक खान, सनम खान आदि अपना अपना किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म में को-प्रोड्यूसर व रायटर शिवम राजपूत, गीतकार अवनीश राही, कॉन्सेप्ट संजय कुमार एडवोकेट, डीओपी व एडिटर प्रभात ओझा, फोटोग्राफी सुशील पंडित, मेकअप मेन विनय गौतम आदि है।
फिल्म की शूटिंग अलीगढ़ के चुनिंदा स्थानों पर की जाएगी।
फिल्म की कहानी सस्पेंस, थ्रिल, मर्डर मिस्ट्री व रोमांस पर आधारित है। फिल्म निर्माता टीम इससे पहले भी फीचर फिल्म देसी रेसलर, जनम जनम का बंधन, मुम्बई टू आगरा आदि का निर्माण कर चुकी है। फिल्म में मुम्बई के अलावा यूपी के कलाकार काम कर रहे हैं।प्रेसवार्ता में जितेंद्र पाल सिंह, राजकुमार, राहुल बालाजी,अक्षत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।