दिल्ली

पूरे लॉकडाउन नहीं हमेशा करेगे जरूरतमंदो लोंगो की मदद : हरिकिशन गुप्ता

जारी है जानकी बल्लभ सेवा समिति का भंडारा और स्टीमर वितरण समारोह
पुरे लॉकडाउन नहीं हमेशा करेगे जरूरतमंदो लोंगो की मदद : हरिकिशन गुप्ता
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : जानकी बल्लभ सेवा समिति की और से शास्त्री नगर में गरीब, जरूरतमंदो के लिए भंडारा निरंतर जारी है। इसका लाभ प्रतिदिन सैकड़ो लोगो को मिल रहा है। समिति के प्रधान और भाजपा जिला चाँदनी चौक के महामंत्री हरिकिशन गुप्ता ने बताया कि यह भंडारा दोपहर और शाम जब तक लॉक डाउन है, तब जारी रहेगा। हरिकिशन गुप्ता ने बताया कि समिति की और से पूरे वार्ड में प्रतिदिन सेनेटाइज़ का अभियान जारी है। इसके अलावा प्रतिदिन स्टीमर, मास्क आदि का वितरण कार्यक्रम भी जारी है। उन्होंने कहाँ की भाजपा जिला चाँदनी चौक युवा मोर्चा के मंत्री दीपक कुमार लाल सन्स, प्रवक्ता हीरा सिंह पुरुवंशी, भाजपा शास्त्री नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष शर्मा, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पारसनाथ सहित कई लोगो का सहयोग इस पुनीत कार्य में उन्हें निरंतर मिल रहा है।

Related posts

रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ आदिपुरुष का दिव्य पोस्टर

Tiger Command

Happy birthday Anupam Kher: How the actor battled facial paralysis, fought bankruptcy to emerge a winner

cradmin

MCD के सहायक आयुक्त की आँखों पर वार्ड 70 में बांध दी गयी पट्टी, निगम पार्षद, जेई सहित सभी अधिकारियों ने छुपाया अपना-अपना भ्रष्टाचार

Tiger Command

Leave a Comment