अपराधअलीगढ़

अलीगढ़ में भाजपा विधायक पर परिवार को किडनैप करने का आरोप,मामला प्रोपर्टी से जुड़ा, विधायक ने कहा पति पत्नी का आपसी विवाद

अलीगढ़ में भाजपा विधायक पर परिवार को किडनैप करने का आरोप,मामला प्रोपर्टी से जुड़ा, विधायक ने कहा पति पत्नी का आपसी विवाद

-15 अगस्त को एसएसपी दफ्तर में आत्मदाह की धमकी

– टाइगर कमांड

अलीगढ़ में कोल सीट से विधायक अनिल पाराशर पर एक महिला और उनकी बेटी-बेटे को बंधक बनाने का सनसनीखेज आरोप लगा है। महिला के हार्डवेयर कारोबारी पति ने एसएसपी कलानिधि नैथानी से मिलकर विधायक और उसके बेटे कार्तिक पाराशर के खिलाफ तहरीर दी है। कारोबारी के अनुसार मामला प्रोपर्टी से जुड़ा है। जबकि विधायक इसे परिवार का विवाद बता रहे है। एसएसपी को शिकायत देते हुए कारोबारी ने कहा , ”एक साल से ज्यादा समय से उसके परिवार को बंधक विधायक ने बना रखा है। मेरे पास इसके सबूत हैं। विधायक ने मेरे परिवार को कहीं छिपा दिया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। अब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो 15 अगस्त को एसएसपी दफ्तर में आत्मदाह कर लूंगा।”

पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है। विधायक अनिल पाराशर ने पूरे प्रकरण पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, ”शिकायत करने वाले व्यक्ति का परिवार कहां है, मुझे नहीं पता। पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद है।”

मकान विधायक को बेचने से मना करने पर परिवार को बंधक बनाया’

थाना क्वार्सी के आर्य नगर कॉलोनी निवासी राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनके मकान पर बिल्डरों की नजर है। कोल विधायक अनिल पराशर भी प्रॉपर्टी का काम करते हैं। कई बार मकान बेचने के लिए उन्होंने दबाव बनाया था। मगर, मकान बेचने से मना कर दिया।
कोल विधायक का बेटा उनकी बेटी के साथ पढ़ता था। इसलिए दोनों के बीच में दोस्ती थी और घर आना जाना था। राजीव ने कहा, ”30 अप्रैल 2021 को वह किसी जरूरी काम से बाहर गया था। इस दौरान कोल विधायक का बेटा कार्तिक उनकी पत्नी प्रीति अग्रवाल, पुत्री मुस्कान अग्रवाल और पुत्र रितिक अग्रवाल को अपने साथ ले गया। कार्तिक के साथ अन्य कई लोग भी शामिल थे। साथ ही आरोपी उनके घर में रखे सोने-चांदी के जेवर भी ले गए। अभी तक उनके पत्नी बच्चे वापस नहीं लौटे।”

विधायक बोले, पति पत्नी का आपसी विवाद

विधायक अनिल पराशर ने कहा, ”पति-पत्नी का आपसी विवाद है। उनका (राजीव कुमार अग्रवाल) रिश्तेदारी में भी उनके विवाद चल रहा है, जिसके चलते वह दबाव बनवाकर अपना समझौता कराना चाहता है। जब उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो वह आरोप लगाने लगा। मुझे नहीं पता कि पीड़ित के पत्नी और बच्चे कहां हैं।”
एसएसपी ने जांच के आदेश दिए
पीड़ित ने एसएसपी कलानिधि नैथानी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पीड़ित को न्याय का आश्वासन दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Related posts

गांधी- शास्त्री की जयंती पर रोटरी क्लब पैंथर व 104वीं आर ए एफ बटालियन ने संयुक्त रूप् रक्त दान शिविर लगाया

Tiger Command

फर्जी गप टू डेट ने शास्त्री नगर में फैलाई एक और अफवाह,नोटिस मुकेश जिंदल का बता रहा ट्रस्ट का

Tiger Command

अलीगढ़, अयोध्या, मुरादाबाद और लखनऊ की बल्ले बल्ले,120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी योगी सरकार

Tiger Command

Leave a Comment