अपराधदिल्ली

एम सी डी की सेंट्रल लाइसेन्सिंग कमेटी में भ्रष्टाचार, रिश्वत के दम पर जारी कर दिया दूसरे की प्रॉपर्टी पर हैल्थ लाइसेंस

एम सी डी की सेंट्रल लाइसेन्सिंग कमेटी में भ्रष्टाचार, रिश्वत के दम पर जारी कर दिया दूसरे की प्रॉपर्टी पर हैल्थ लाइसेंस
– हैल्थ इंसपेक्टर की कृपा से काम हो रहा है, फर्जी हैल्थ लाइसेंस से जनता के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है
-टाइगर कमांड
दिल्ली : नगर निगम एकीकरण से पहले नगर निगम में भ्र्ष्टाचार की गाज हमेशा से ही पार्षदों पर गिरती आयी थी। लेकिन अब निगम जब अफसरशाही के हाथों आया है। तब से यह तय हो रहा है। कि कोयले की खान में तो कोयले ही निकल रहे है। हीरे की तो उम्मीद ही नज़र नही आ रही। तभी आये दिन सीबीआई के द्वारा लगातार निगम के रिश्वतखोर अफसर गिरफ्तार किए जा रहे है।


निगम के स्वास्थ विभाग में जमकर भ्रष्टाचार.. दिए जाते है फर्जी लाइसेंस..
भले ही निगम का बिल्डिंग विभाग अपनी कारगुजारियों के लिए कुख्यात हो लेकिन निगम का स्वास्थ्य विभाग भी इनसे पीछे नही है। जी हां निगम में हैल्थ इंस्पेक्टर इतने शातिर है कि रिश्वत के दम पर किसी और कि प्रोपर्टी पर लाइसेंस भी जारी कर देते है। ऐसा कारनामा शहरी सदर पहाड़गंज जोन के शास्त्री नगर में हुआ है। यहाँ हैल्थ इंस्पेक्टर ने ई टू 188 ब्लॉक में एक चिकन मटन की दुकान चलाने वाले को फर्जी कागजो पर ही लाइसेंस जारी कर दिया जबकि यह दुकान तो किसी और कि प्रोपर्टी में चल रही है। और इस दुकान पर केस चल रहा है। तो भला हैल्थ लाइसेंस जारी कैसे हुआ। जबकि हैल्थ लाइसेंस के लिए कड़े मानक तय है। जैसे कि सभी खाने-पीने के सामानों का सही तरीके से स्थापन,वेस्ट का उचित निस्तारण, यदि रेस्टोरेंट के लिए लाइसेंस है तो दुकान के अंदर बैठने की व्यवस्था, दुकान के बाहर अतिक्रमण नही होगा आदि आदि लेकिन यहाँ तो सब कुछ ही गायब है।
हैल्थ इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर सेंट्रल लाइसेन्सिंग कमेटी ने क्यो नही की तहकीकात..
अब सवाल उठता है कि जब सेंट्रल लाइसेन्सिंग कमेटी ने इस लाइसेन्स को जारी किया है। तो वो महज हैल्थ इंस्पेक्टर की फर्जी रिपोर्ट पर जारी कैसे कर दिया। कमेटी का काम क्या आंख बंद करके लाइसेन्सिंग जारी करना भर रह गया है? जब हैल्थ इंस्पेक्टर रिपोर्ट दे रहा है उसकी रिपोर्ट की सत्यता जांचने के आखिर कोई पैमाना तो होगा। बरहाल अब तो यही कहा जायेगा कि भ्र्ष्टाचार की चमक के पीछे अब सेंट्रल लाइसेन्सिंग कमेटी भी फर्जी लाइसेन्सिंग जारी करने लगी।

Related posts

Hyderpora Killings: Truth must prevail

Tiger Command

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना योद्धा अरुण के परिजनों को दिया एक करोड़ की सम्मान राशि

Tiger Command

निर्दलीय और भाजपा को हराने वाले बागी पर दांव नही खेलेगी भाजपा

Tiger Command

Leave a Comment