रोटरी क्लब अलीगढ़ फ्रेंड्स ने मनाया चार्टर इंस्टॉलेशन फंक्शन, विनीत शर्मा व विकास महेश्वरी को अध्यक्ष और सचिव चुना गया
इसी वर्ष 22 जुलाई को चार्टर्ड हुए रोटरी क्लब अलीगढ़ फ्रेंड्स का चार्टर अधिष्ठापन समारोह दिल्ली जीटी रोड के होटल ग्रैंड आभा में विधिवत रूप से बड़े धूमधाम से मनाया गया। क्लब ने फाउंडर अध्यक्ष के तौर पर विनीत शर्मा एवं फाउंडर सचिव के तौर पर विकास महेश्वरी को चुना गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल जी ने अध्यक्ष एवं सचिव को कॉलर पहनाकर आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष एवं सचिव का पदभार ग्रहण कराया। अपने अध्यक्षीय अभिभाषण में विनीत शर्मा ने क्लब के द्वारा पूरे साल किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा सभी को बधाई। सभागार में आए अन्य क्लबों के रोटेरियन साथियों ने ऊर्जावान क्लब को शुभकामनाएं दी। डिस्ट्रिक गवर्नर ने क्लब की एकता एवं सदस्यों के बीच की सौम्यता की तारीफ की। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर पधारे पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण जैन जी ने क्लब के सभी सदस्यों को रोटरी की बारीकियां सिखाई और भविष्य में एकजुट बने रहने की प्रेरणा दी। अन मंचासीन अतिथियों में क्लब एडवाइजर प्रमोद भारद्वाज असिस्टेंट गवर्नर संजय अग्रवाल जी डिस्टिक सेक्रेट्री योगेश गोयल जी एवं प्रोग्राम चेयरमैन राजीव शर्मा जी मौजूद रहे। सभी क्लब के सदस्यों एवं बोर्ड के सदस्यों को चार्टर मेंबरशिप की पिन पहनाई गई।
*टीमवर्क ने बनाया अधिष्ठापन समारोह को यादगार और ऐतिहासिक।*
रोटरी क्लब अलीगढ़ फ्रेंड्स के लिए 28 सितंबर 2021 का दिन बेहद यादगार एवं ऐतिहासिक रहा। इस दिन आयोजित हुए क्लब के चार्टर इंस्टॉलेशन फंक्शन में प्रत्येक सदस्य की भागीदारी एवं संपूर्ण निष्ठा से किए गए योगदान ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम की सबसे जटिल जिम्मेदारियों में से एक रजिस्ट्रेशन के कार्य को रोटेरियन विपिन शर्मा एवं रोटेरियन डॉ अशोक चौहान जी पूर्ण जिम्मेदारी से बखूबी निभाया। स्वागत कमेटी के सभी सदस्यों रोटेरियन मोहित गुप्ता रोटेरियन अतिन गुप्ता रोटेरियन एमके सारस्वत रोटेरियन सिद्धार्थ बोथरा रोटेरियन भुवनेश अग्रवाल रोटेरियन चलो महेश्वरी एवं बिटिया योगिता शर्मा ने समर्पित भाव से अपने जिम्मेदारी का निर्वहन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के बाद प्यारी बिटिया राधिका के द्वारा प्रस्तुत किए गए गणेश वंदना से हुआ। खाने की व्यवस्था पूरे कार्यक्रम के दरमियान हमारे फूड कमेटी के इंस्पेक्टर संजय महेश्वरी एवं नितिन माहेश्वरी के कारण सुचारू बना रहा। एम ओ सी जितेंद्र चौधरी एवं राजेश अग्रवाल जी ने पूरे कार्यक्रम का संचालन बहुत ही अच्छे और प्रोफेशनल अंदाज में किया। अचानक हुए संचालन के बदलावों को भी सहजता से व्यवस्थित किया। रोटेरियन पवन चाहर एवं मोनिका वार्ष्णेय ने अल्प समय में इतनी शानदार वेबसाइट बनाकर खूबियां बटोरी। मोनिका वार्ष्णेय जी के द्वारा गवर्नर साहब का परिचय पढ़ने का तरीका भी बेहद प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम में सभी रोटेरियन साथियों का एक ही पोशाक में होने के कारण जो एकता एवं अखंडता प्रदर्शित हो रही थी वह दर्शनीय थी। सभी चार्टर सदस्यों लेपेल पिन पहनाई जाने का अनुभव बेहद सुखद रहा। इस प्रकार क्लब के कुल 49 पुरुष सदस्यों 19 महिला सदस्यों एवं 2 ऑनरी सदस्यों को मिलाकर 70 की सदस्यता के साथ क्लब का चार्टर होना किसी कीर्तिमान से कम ना था। जिसकी सभी डिस्ट्रिक्ट अधिकारियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। सभी सदस्यों ने बेहद शानदार अनुशासन पूरे कार्यक्रम के दरमियान बनाए रखा।