राष्ट्रीय

18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र, कई बिल होंगे पेश हंगामा रहने के आसार

18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र, कई बिल होंगे पेश
हंगामा रहने के आसार
– योगेश भारद्वाज

नई दिल्ली :18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होगा। लोकसभा सचिवालय ने आज इसकी जानकारी दी है। जिसको लेकर  संसद के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। इस बार संसद का यह मानसून सत्र खास रहने वाला है क्योंकि 18 जुलाई को ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है। संसद का यह मानसून सत्र 17 दिनों तक चलेगा क्योंकि 18 जुलाई से 12 अगस्त के बीच कुल 17 कार्यदिवस पड़ रहे हैं। इस सत्र में सरकार कई बिलों को सदन में पेश कर सकती है। जबकि संसद के इस मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय की राहुल और सोन‍िया पर कार्रवाई, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकते हैं। जबकि उदयपुर कांड की गूंज भी सुनाई दे सकती है।

Related posts

पीठासीन अधिकारियों का अखिल भारतीय सम्मेलन बुधवार से

Tiger Command

कश्मीर में आईएएस,डीएम ने जालसाजी से बना दिए बंदूकों के तीन लाख लाइसेंस

Tiger Command

भगवान  विष्णु के चक्र पर विराजमान ayodhya आज हुई स्वर्ग से सुंदर

Tiger Command

Leave a Comment