कोरोना वैक्सीन को लेकर करणी सेना ने अखिलेश के बयान की निन्दा की
अलीगढ़ : करणी सेना की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन जिला कार्यालय आई0टी0आई0 रोड़ पर जिलाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ जिसमें करणी सेना के पदाधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन के समर्थन में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी करणी सैनिक घर घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करेंगे साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिये गए बयान की निंदा की जिसमे अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताकर वैक्सीन लगवाने से इंकार किया था। राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठा0 मुकेश रावल ने कहा कि अखिलेश यादव ने इस तरह का बयान देकर धर्म विशेष के लोगो को गुमराह करने का काम किया है तथा कोरोना वैक्सीन की आड़ में राजनीतिक रोटियाँ सेकने की कोशिश की है।सपा प्रमुख को देश की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए।जिलाध्यक्ष ठा0ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह का बयान देकर अखिलेश यादव ने देश के क़ाबिल डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान किया है जो डॉक्टर और वैज्ञानिक दिन रात मेहनत करके देश की आम जनता की रक्षा के लिए कोरोना की वैक्सीन तैयार कर रहे हैं उस वैक्सीन को भाजपा की बताकर अखिलेश यादव ने अपनी दूषित मानसिकता का परिचय दिया है।करणी सेना अखिलेश यादव पर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की माँग करती है।बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ई0 वी0 पी0 सिंह ,रतन वार्ष्णेय,मनीष पाल सिंह, संजय चौहान, ओ0पी0 सिंह राघव,कुलदीप राघव, के0के0 चौहान, हिमांशु पंडित,कमल गुप्ता,जितेन्द्र राघव आदि समस्त करणी सैनिक उपस्थित थे।