अलीगढ़यूपी

गुरु की भक्ति में लीन हुए साई भक्त

गुरु ‘ की भक्ति में लीन हुए साई भक्त गुरु पूर्णिमा उत्सव में साई बाबा के लगे जयकारे भव्य सजे सारसौल साई मंदिर में हुआ भंडारा
टाइगर कमांड
अलीगढ़।सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा सारसौल पर गुरुवार को गुरुपूर्णिमा उत्सव भव्यता के साथ मनाया गया। बाबा के जयकारों के साथ भक्त्तों ने बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। कोविड गॉइड लाइंस के साथ बाबा की विशेष पूजा अर्चना , भव्य श्रृंगार आदि के बाद भक्त्तों के लिए भंडारा आयोजित किया गया,जिसका अनेकों भक्तों ने बाबा के गुण गान के साथ आनंद लिया।। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल व सचिव राजकुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार से शुरू हुआ गुरु पूर्णिमा उत्सव शनिवार 24 जुलाई तक आयोजित होगा। शनिवार की प्रातः 8 बजे से 10 बजे बाबा का दुग्दाभिषेक ,श्री साई सच्चिरित पाठ ,हवन आदि का आयोजन, जनकल्याण के लिए किया जाएगा। इस दौरान मंदिर समिति के रमेशचंद्र अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल,पंकज धीरज, सुरेश गोविल,प्रदीप अग्रवाल बालजीवन आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 150 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Tiger Command

Yagna, cow urine can kill coronavirus: Uttarakhand BJP legislator

cradmin

अलीगढ में योगी सरकार के बिजली विभाग का कारनामा किसान पर बिल 1500 का वसूलने पहुचे डेढ़ लाख, किसान ने की आत्महत्या

Tiger Command

Leave a Comment