अपराधदिल्ली

हैल्थ इंस्पेक्टर को मैनेज कीजिये और बगैर हैल्थ लाइसेंस के चिकिन,मटन की दुकान खोलिए

हैल्थ इंस्पेक्टर को मैनेज कीजिये और बगैर हैल्थ लाइसेंस के चिकिन,मटन की दुकान खोलिए
– टाइगर कमांड
दिल्ली : भले ही केंद्र सरकार ने MCD से भ्रष्टाचार दूर करने के लिए इसको नोकरशाही के हवाले कर दिया हो। लेकिन लगता है कि भ्रष्टाचार MCD को दीमक की तरह खोखला कर चुका है। इसका एक ताज़ा मामला सिटी सदर पहाड़गंज जोन के शास्त्री नगर में देखा गया है। यहाँ हैल्थ इंस्पेक्टर की मैनेज करके आप बगैर हैल्थ लाइसेंस के सड़ चुके चिकिन,मटर की दुकान खोल कर लोगो की जान से खिलवाड़ कर सकते है। शास्त्री नगर वार्ड के ई टू 188 पर बगैर हैल्थ लाइसेंस के सालों से चिकिन,मटन रोल की दुकान चल रही है। जबकि बगैर हैल्थ लाइसेंस के अन्य दुकानों को खोला तक नही जाता है। जब तक कि हैल्थ लाइसेंस ना ले लिया जाए। फिर यह दुकान बगैर हैल्थ लाइसेंस के कैसे चल रही है। सूत्रों ने बताया है कि इसके लिए हैल्थ इंस्पेक्टर को मैनेज किया गया है मोटी डिमांड पर तभी यह सब समाज और कानून विरोधी कार्य चल रहा है। आखिर हैल्थ इंस्पेक्टर की ऐसी क्या मजबूरी है कि वो इस विशेष दुकान को बगैर हैल्थ लाइसेंस के कैसे चलने दे रहे है? सूत्रों ने बताया है कि हैल्थ इंस्पेक्टर ने इस मामले को मीडिया में आ जाने के बाद अपनी मैनेज ड्यूटी को बचाने के चक्कर मे इस दुकान वाले से हैल्थ लाइसेंस बनाने के लिए फर्जी कागज भी मंगा लिए है। जिससे वो अपने ऊपर के अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक सके। बरहाल अब देखना यह है कि हैल्थ इंस्पेक्टर कैसे इस दुकान को कब तक बगैर हैल्थ लाइसेंस के चलने देते है। या फिर फर्जी कागजो पर कोई खेल करते है।

Related posts

शहजादा बाग में आम आदमी पॉलीक्लीनिक बनेगी आधुनिक सदर विधायक ने किया दौरा

Tiger Command

प्रदेश भाजपा ने दिल्ली में 1.43 करोड़ मुफ्त टीके लगने पर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद, जिला चांदनी चौक भाजपा ने की भागीदारी

Tiger Command

शास्त्री नगर वार्ड 79 से अभी तक नही भरा है भाजपा से बागी हुए वर्तमान जिला मंत्री का दिया गया घाव..क्या इस बार तो नही होगा कोई जयचंद

Tiger Command

Leave a Comment