प्रदेश भाजपा ने दिल्ली में 1.43 करोड़ मुफ्त टीके लगने पर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद, जिला चांदनी चौक भाजपा ने की भागीदारी
टाइगर कमांड
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिल्ली में बुधवार तक 1.43 करोड़ मुफ्त टीके लगाने का काम हो चुका है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम जल्द से जल्द कोरोना महामारी को मात देंगे। 215 अलग-अलग स्थानों पर हुए कार्यक्रमों में आज प्रदेश के आईटीओ चौराहे पर आयोजित समारोह में श्री गुप्ता ने कहा कि 130 करोड़ आबादी वाले देश में जिस तरह से कोरोना को बढ़ने से रोका गया वह विश्व पटल पर एक उदाहरण है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जबकि जिला चांदनी चौक भाजपा के पदाधिकारियो सहित कार्यकर्ताओ ने भी जिले भर के प्रमुख मार्गों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया। जिसमें प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के गौरव अरोड़ा, किसान मोर्चा के महामंत्री भोलू त्यागी, युवा मोर्चा के मंत्री दीपक कुमार लालसंस, प्रवक्ता हीरा सिंह पुरुवंशी, शास्त्री नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
आदेश गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा समस्त दिल्ली में मुफ्त वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है और भाजपा कार्यकर्ता विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को टीके लगवाने के प्रति जागरुक कर रहे हैं लेकिन केजरीवाल सरकार विज्ञापन के दम पर केन्द्र सरकार के इस मुफ्त टीकाकरण अभियान को अपना नाम देने का काम कर रही है। केजरीवाल सरकार को यह बात समझनी चाहिए कि विज्ञापन पर कोरोना की जंग नहीं जीती जा सकती। केन्द्र सरकार की योजनाओं को केजरीवाल सरकार अपना बता रही है। अपना चेहरा चमकाने में केजरीवाल ने जिस तरह से करोड़ों रुपये बर्बाद किए हैं, अगर वही रुपये उन्होंने दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं को सुधारने में खर्च किए होते तो आज दिल्ली की तस्वीर कुछ अलग होती।
प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार तक दिल्ली में 1.43 करोड़ टीकाकरण पूरे होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद के लिए दिल्ली अलग-अलग लगभग 215 स्थानों पर समारोह का आयोजन किया गया ।