शहजादा बाग में आम आदमी पॉलीक्लीनिक बनेगी आधुनिक सदर विधायक ने किया दौरा
– टाइगर कमांड
इंद्रलोक : आम आदमी के स्वास्थ की चिंता करते हुए अब आनंद पर्वत वार्ड के शहजादा बाग में आम आदमी पॉलीक्लीनिक को आधुनिक बनाया जाएगा। जिसको लेकर सदर विधायक सोमदत्त ने आज डिस्पेंसरी का दौरा किया। गौरतलब है कि यह वार्ड घनी आबादी का क्षेत्र है। जिसके लिहाज से यहाँ के लोगो को आधुनिक स्वास्थ सुविधा मिल सके इसके लिए आज यहाँ सदर विधायक ने दौरा किया। जिसमें यहाँ की आम आदमी पार्टी की विधानसभा अध्यक्ष पूजा मानसिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सदर विधायक ने बताया कि डिस्पेंसरी को आधुनिक किया जा रहा है, नई मशीनें लगाई जा रही हैं टेस्टों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जल्दी ही क्षेत्र के लोगों को इस नई आधुनिक डिस्पेंसरी का लाभ मिलेगा।