अपराधदिल्ली

पुलिस उपायुक्त के व्हाट्सएप ग्रुप में अपराधी औऱ बलात्कार के आरोपी का क्या काम है…

पुलिस उपायुक्त के व्हाट्सएप ग्रुप में अपराधी औऱ बलात्कार के आरोपी का क्या काम है…
– “”बाप पर पूत नस्ल पर घोड़ा ज्यादा नही तो थोड़ा थोड़ा”
– योगेश भारद्वाज
दिल्ली : पुलिस का काम है अपराधियों को पकड़ना और कानून व्यवस्था कायम रखना लेकिन जब अपराधी और बलात्कार के आरोपी ही खुद पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो जाये तो ऐसी पुलिस किस तरह से अपराध मुक्त समाज करेगी। जी हाँ ऐसा कारनामा दिल्ली पुलिस के उत्तरी जिले के उपायुक्त के व्हाट्सएप ग्रुप में चल रहा है। और हैरानी की बात यह है कि इस ग्रुप में 1 नही बल्कि 2 आपराधिक आरोपी घुसे हुए है। और दोनों ही बाप बेटे है। बाप पर 506,188,380,47,48 के तहत थाना सराय रोहिल्ला से केस कोर्ट में चल रहा है। तो वही दूसरी और बेटे पर बलात्कर की FIR वसन्त कुंज थाने में फरवरी 2021 को कट चुकी है। मतलब “”बाप पर पूत नस्ल पर घोड़ा ज्यादा नही तो थोड़ा थोड़ा”” इस कहाबत को ये दोनों बाप बेटे पूरी ईमानदारी के साथ चरितार्थ कर रहे है। और अपने चिर परिचित तरीके के साथ डीसीपी के व्हाट्सएप ग्रुप को भी बदनाम कर रहे है। ग्रुप का दुरुपयोग करके बाप ने तो शास्त्री नगर में मंगलवार को एक अबला नारी को उसके छोटे बच्चे के साथ कुछ गुंडों, बुकी और किराए की लड़कियों को बुलाकर उसके घर से पुलिस के सामने ही उसका समान बाहर फिकबाकर पीड़ित महिला को आधी रात को ही बाहर कर दिया। और अपने शातिराना अंदाज में डीसीपी के व्हाट्सएप ग्रुप में लिख दिया कि “”में मेटर कवर करने जा रहा था मेरे साथ हाथापाई और गाली गलौच हुई”” और यही कथित पत्रकार आरोपियों के साथ मिलकर खाना खा रहा था जिसका वीडियो कुछ लोगो ने बना लिया। इस वीडियो में इसका पुत्र भी नज़र आ रहा है। जिस पर थाना वसंत कुंज में बलात्कार की FIR हुई थी।

व्हाट्सएप ग्रुप में बाप बेटो का शातिराना खेल…
डीसीपी के ग्रुप में इन दोनी बाप बेटो का शातिराना खेल पिछले मंगलवार से चल रहा है। क्योंकि जिस महिला को पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित महिला को घर से बाहर निकाला गया उसी महिला ने आरोप लगाया कि यही कथित पत्रकार नरेंद्र धवन ही उसके ससुर और देवरो से मोटा पैसा लेकर इनकी नोकरी करता है जिसमे कुछ बुकी भी शामिल है जिनके साथ मिलकर इसने मंगलवार को एक अबला नारी पर अत्यचार किया। जबकि डीसीपी के व्हाट्सएप ग्रुप में पुलिस को भृमित करने के लिए अपने बेटे को पीड़ित महिला के पक्ष में लिखबाने लगा जिससे पुलिस इनके ऊपर शक ना कर सके। बताया गया है कि इसके गैंग में कई बुकी, BC लड़किया,और शास्त्री नगर के एल ब्लॉक का एक निवासी जो 25 बार IAS की परीक्षा पास कर चुका है लेकिन अभी तक IAS नही बना शामिल है।

Related posts

उत्तरी निगम के मेयर जयप्रकाश ने दी केजरीवाल को चेतावनी,कहा दूंगा आवास पर धरना

Tiger Command

दिल्ली की 6 हज़ार प्रॉपर्टी की होगी डी-सीलिंग,बीजेपी ने किया स्वागत

Tiger Command

केजरीवाल सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक के मुरीद हुए तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन, अपने राज्य में दिल्ली की तरह बनाएंगे मॉडल स्कूल, सीएम अरविंद केजरीवाल को दिया न्यौता

Tiger Command

Leave a Comment