MCD के SO और निगमायुक्त ने याद किया महाराणा प्रताप को
– योगेश भारद्वाज
दिल्ली : दिल्ली नगर निगम में विशेष अधिकारी (एसओ) अश्विनी कुमार तथा निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने कुदेसिया बाग में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर विशेष अधिकारी ने कहा की महाराणा प्रताप कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार धारा हैं, जिन्होने देश हित और स्वाभिमान को कायम रखने के लिए कोई समझौता नहीं किया। महाराणा प्रताप निस्संदेह, अपने समय के सबसे बहादुर सैनिक थे। महारणा प्रताप किसी जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि वे अपने देश के हर वग के हित और स्वाभिमान की रक्षा के लिए तत्पर थे। यहीं कारण है कि कई सदियों बाद भी आज भी हम उनके व्यक्तित्व को याद कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।