द्वितीय हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट: न्यू बालाजी अकैडमी की एक और जीत
– खेल संवाददाता
नई दिल्ली: हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए आज न्यू बालाजी अकैडमी ने अपने लीग मैच में गोल्डन ईगल क्रिकेट क्लब को 55 रन से शिकस्त दी।
विजेता टीम ने 40 ओवर में 204 रन का लक्ष्य
खड़ा करा, वही गोल्डन ईगल क्रिकेट क्लब 32.2 ओवर में 149 रन ही बना पाई।
खेल के मैन ऑफ द मैच गेंदबाज करन सोनी ने 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
बेस्ट बाट्स्मन Abhiskek bhati, बेस्ट बोलर prince Thakur फ़ाइटर ओफ़ the मैच ronak kumar
भारत विकास परिषद (दिल्ली)
मध्य प्रांत शाखा ( सब्ज़ी मण्डी)
Shri Mahesh Arora (president)
Rajender Sharma सुपुत्र H B SHARMA
Surender Saini ( MAHA MANTRI
Shri Sumit Gupta ( saghtan Mantri )
Rinku Jain ( Mantri ) ने परदान किया
टूर्नामेंट का लगातार दूसरी साल भी सफल आयोजन करने वाले प्रशांत शर्मा एवम पराग शर्मा ने टीम को जीत की बधाई दी।