सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे थाना सराय रोहिल्ला के पुलिस अधिकारी
थाना सराय रोहिल्ला के एस आई ने बिना नोटिस के थाने बुलाया,सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
– टाइगर कमांड
दिल्ली : एक और सुप्रीम कोर्ट नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कुछ ना कुछ आदेश जारी करता रहता है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियाँ जब कानून के रखवाले ही उड़ाने लगे तो आखिर में फिर देश की सबसे बड़ी कोर्ट के आदेशों के क्या मायने रह जाएंगे। ऐसा ही कुछ थाना सराय रोहिल्ला में देखने को मिला यहाँ सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की सभी पुलिस अधिकारी धारा 41 crpc का पालन करे। लेकिन सराय रोहिल्ला थाने के अधिकारियों को न तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की परवाह है। और ना अपने उच्चाधिकारियों के आदेश स्टैंडिंग् आर्डर संख्या 109/2020 की। इसी थाने के एक सब इंस्पेक्टर मनोज मीणा ने बिना लिखित नोटिस के शास्त्री नगर में पानी की सप्लाई करने वालो को थाने आने के तुगलकी आदेश जारी कर दिए। जब इस बारे में टाइगर कमांड समाचार पत्र के इस संवाददाता ने जानकारी लेनी चाही तो उल्टा इस एस आई ने जानकारी देने से मना करते हुए पत्रकार पर ही धमकाने का रटा रटाया इल्जाम लगा दिया। अगर पुलिस अधिकारियों का यही गैर जिम्मेदाराना रवैया रहा तो किसी भी हालत यहाँ कानून का राज स्थपित नही हो पायेगा।