अपराधदिल्ली

सदर पहाड़गंज जोन शास्त्री नगर का एल आई अवैध उगाही में मस्त,निगम की सड़कों पर टैंट माफियाओं से करवाया कब्जा

सदर पहाड़गंज जोन शास्त्री नगर का एल आई अवैध उगाही में मस्त,निगम की सड़कों पर टैंट माफियाओं से करवाया कब्जा
– नए एल आई ने आते ही टैंट माफियाओं से की लाखों की अवैध उगाही,जनता की सड़कों को बेचा
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : मोस्ट करेप्टिड डिपार्टमेंट यानी एमसीडी के अधिकारी भ्र्ष्टाचार में एमसीडी का नाम पूरे देश मे हमेशा ही लूट खसोट में ऊपर रखने की कसम लेकर ही आये है। इसके लिए भले ही डीसी कोई महिला ही क्यो ना बना दो ये अधिकारी डीसी तक को भी भृष्ट करने में भी कसर नही छोड़ते है। कर्यवाही के नाम पर कागजो को काला पिला करके सिर्फ अवैध उगाही में ही इनका ईमान धर्म है। भले की जनता की सड़कों को ही बेचना क्यो ना पड़े। ऐसा ही मामला शास्त्री नगर में चल रहा है। यहाँ टैंट माफिया गुंडा मूलचंद एल आई को लाखों की रिश्वत देकर वार्ड 70 शास्त्री नगर एल टू राम मंदिर के आसपास की चार सड़को को अवैध रूप से कब्जा जमाकर बैठ गया है। यही नही इसने बाकायदा सड़को पर टेंट का सामान रखने के लिए पक्के स्थायी अतिक्रमण कर लिए है। दीवारों और पार्क की दीवारों में लोहे के एंगिल बेल्डिंग कराकर अपना शोरूम बनाया हुआ। इसको लेकर टाइगर कमांड ने पूर्व में भी खबर प्रकाशित की थी जिस पर निगम के पूर्व एल आई और अधिकारियों को कर्यवाही करनी पडी चार ट्रक भरकर उस गुंडे माफिया का सामान जब्त किया गया था। इसको लेकर इस गुंडे ने अपने गुंडे पुत्र और एक बलात्कारी के आरोपी के पिता जो खुद भी इस मामले में लिप्त है। शह पर टाइगर कमांड के संपादक के ऊपर जानलेवा हमला भी किया था। जिस पर थाने में धारा 325,34 के तहत इन गुंडों पर एफआईआर भी दर्ज है। हालाकि इस एफआईआर को रुकवाने के लिए यहाँ के एक स्वघोषित प्रमुख समाजसेवी,भाजपा का एक मंडल का चुटियाधारी, भाजपा के कुछ छुटभैये ने नीचे से ऊपर तक का जोर लगा लिया था। लेकिन सभी का मुंह काला हो गया क्योकि कोर्ट के डंडे पर एफआईआर हुई और ये गुंडे 7 साल के लिए जेल हर हाल में जायेगे। बरहाल एल आई को भाजपा की एमसीडी का भरम दिखाकर उसको लाखो की अवैध घूश देकर इन माफियाओं ने जनता की सड़कों पर कब्जा किया हुआ है। अब देखना यह है कि रिश्वतखोर अधिकारी इस माफिया को बचाते है या फिर अपनी नोकरी।

Related posts

भाजपा जिला युवा मोर्चा के सहप्रभारी गौरव अरोड़ा ने छोड़ी पार्टी

Tiger Command

आप विधायकों को फिरौती न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी

Tiger Command

नमो एप्प से जुड़िये और प्रधानमंत्री मोदी से मिलिए

Tiger Command

Leave a Comment