अलीगढ़यूपी

ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट ने यूपी चुनाव की पहली लिस्ट जारी की, अलीगढ़ से दो और कानपुर से एक प्रत्याशी

ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट ने यूपी चुनाव की पहली लिस्ट जारी की, अलीगढ़ से दो और कानपुर से एक प्रत्याशी
टाइगर कमांड
नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट ने यूपी चुनाव की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमे अलीगढ़ से दो और कानपुर से एक प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा गया है। आज नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति के एक बैठक के बाद ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने पत्रकारों को बताया कि AIMF ने अलीगढ़ कोल सीट से इरफान अंसारी और अलीगढ़ शहर सीट से अकील समदानी को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कानपुर की कल्याणपुर सीट से अनुराग अग्रवाल AIMF की और से विधानसभा का चुनाव लड़ने उतरेंगे।

Related posts

मेरा भाई एक योद्धा है और सत्य का कवच पहने हैं: प्रियंका

Tiger Command

राष्ट्र चिंतन से राष्ट्र निर्माण में जुटा है ‘कल्पवृक्ष आईएएस’

Tiger Command

व्यापारी सम्मेलन से पूर्व व्यापार मंडल का किया सशक्तिकरण : प्रदीप गंगा

Tiger Command

Leave a Comment