सदर बाजार का पुराना वीडियो डालकर पुलिस प्रशासन के साथ कथित पत्रकार का खिलवाड़, डी एम ने जारी की असली तस्वीर
– वर्षो पुराना वीडियो डालकर दिल्ली पुलिस और प्रशासन पर झूठा रौब गांठने की फर्जी अप टू डेट की एक और नाकाम कोशिश
टाइगर कमांड
दिल्ली : कहते है चोर चोरी से जाए हेराफेरी से ना जाये। ऐसे ही कुछ कथित लोग फर्जी पत्रकार बनकर अब दिल्ली पुलिस प्रशासन को भी बदनाम करने में जुट गए है। जिसका ताज़ा मामला सदर बाजार से सामने आया है। यहाँ किसी कथित समाचार पत्र ने सदर बाजार का वर्षो पुराना भीड़ का वीडियो डालकर पुलिस प्रशासन को बदनाम करने और झूठा रौब गांठने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसकी वास्तविक तस्वीर डी एम सेंट्रल ने जारी करते हुए बताया कि सदर बाजार की वास्तविक तस्वीर यह है। जिसमे जिला पुलिस प्रशासन की और से सभी नियम कानूनों का पालन कराया जा रहा है।