दिल्लीयूपी

मेरा भाई एक योद्धा है और सत्य का कवच पहने हैं: प्रियंका

मेरा भाई एक योद्धा है और सत्य का कवच पहने हैं: प्रियंका

– मोहब्बत की दुकान की फ्रेंचाइजी खोलिए
– योगेश भारद्वाज

नई दिल्ली : “आज उत्तरप्रदेश की धरती पर भारत जोड़ो यात्रा का स्‍वागत करते हुए मुझे बहुत ही गर्व हो रहा है। गर्व उन भारत यात्रियों पर, एक-एक देशवासी पर, जो इस यात्रा से जुड़ा, क्‍योंकि इस यात्रा की जो भावना है…. प्रेम, एकता की, सद्भावना की जो भावना है, उसी भावना ने इस देश की नींव डाली।
मुझे आप सब पर गर्व है कि 3,000 किलोमीटर चलकर कन्‍याकुमारी से पैदल आप आज यहां तक पहुंचे हैं और मेरे बड़े भाई, इधर देखो (श्री राहुल गांधी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा) सबसे ज्‍यादा गर्व तुम पर है, क्‍योंकि पूरी सत्ता का जोर लगाया गया, सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्चे इनकी छवि को खराब करने के लिए, लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे। इन पर एजेंसियां लगाई गईं, ये डरे नहीं। योद्धा हैं (जनता के द्वारा श्री राहुल गांधी को योद्धा कहने पर) योद्धा हैं। अडानी जी, अंबानी जी ने बड़े से बड़े नेता खरीद लिए, देश के सभी पीएसयूज़ खरीद लिए, देश की मीडिया खरीद ली, लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और न कभी खरीद पाएंगे। गर्व है मुझे इन पर और आप सब पर
जैसे इन्‍होंने कहा- नफरत के बाजार में मोहब्‍बत की दुकान खोली है। मैं यहाँ खड़े एक-एक यूपी के कार्यकर्ता, एक-एक देशवासी को कहना चाहती हूँ, हर गली में, हर मोहल्ले में, हर गांव में, हर ब्लॉक में, हर ज़िले में, हर सड़क पर ये मोहब्बत की दुकान की फ्रेंचाइज़ खोलो। सब जगह दिखनी चाहिए, क्योंकि अगर नहीं खोलोगे और नफ़रत की राजनीति, लोगों को तोड़ने की राजनीति आगे बढ़ती रहेगी, तो आपकी समस्याओं का कभी समाधान नहीं होगा, रोज़गार नहीं मिलेंगे, अर्थव्यवस्था मज़बूत नहीं हो पाएगी, महंगाई नहीं घट पाएगी”
ये बात राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का यूपी में आगमन के समय प्रियंका गांधी ने कही। गाजियाबाद में ​प्रियंका गांधी ने अपने भाई और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके साथ आये जत्थे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान समथकों में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अलग सा जोश देखने को मिला और प्रियंका गांधी काफी खुश दिखाई दीं।

Related posts

G Asok Kumar Takes Charge as DG, NMCG

Tiger Command

भूखे को अन्न प्यासे को पानी यही अन्नू अरोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट की कहानी,राशन,स्टीमर के लिए जरूरतमंदो ने की सराहना

Tiger Command

ईमानदारी की कसमें खाने वाले अरविन्द केजरीवाल जनता के 26,000 करोड़ रुपये डकार गए हैं : आदेश गुप्ता

Tiger Command

Leave a Comment