अलीगढ़

व्यापारी सम्मेलन से पूर्व व्यापार मंडल का किया सशक्तिकरण : प्रदीप गंगा

व्यापारी सम्मेलन से पूर्व व्यापार मंडल का किया सशक्तिकरण-प्रदीप गंगा
उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ की वैठक मनकामेश्वर सेवा सदन खैर रोड पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
*बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा* कि 19 सितंबर 21को विशाल व्यापारी सम्मेलन व शपथ ग्रहण समारोह कोअधिक प्रभावी वनाने के लिऐ सभी पदाधिकारियों ने कमर कस ली है।जिसके तहत सभी महानगर व ग्रामीण क्षेत्रो से भी नवीन सदस्य व पदाधिकारी वनाने की मुहिम जारी है। जिलाध्यक्ष ई रत्नाकर आर्य की संस्तुति श्री दिनेश गुप्ता पूर्व पार्षद को जिला चेयरमैन रतनदेव वार्ष्णेय को जिला महामंत्री, आलोक वैकंर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ज्ञान प्रकाश वाष्णेय (जिरोली धूमसिंह) एव
गोपाल नारायन अक्रूरजी को जिला उपाध्यक्ष तथा दीपक वाष्णेय को युवा जिला उपाध्यक्ष वावूलाल गौडा जिला मंत्री वनाया गया है।इसके अतिरिक्त नवेंद्र जैन महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष , रमेश वाष्णेय काम्या,उमेश श्रीराम उपाध्यक्ष, सतीश माहोर वरिष्ठ मंत्री,सचिन अग्रवाल, गोपाल वाष्णेय व गिरीश वाष्णेय मंत्री मनोनीत किये गये है।वैठक में सभी को मनोनयन पत्र देकर व माला पटके डालकर सम्मानित किया गया 11सदस्य वनाऐ गये ।
*प्रदीप गंगा ने कहा कि यह व्यापारी सम्मेलन व्यापारी राजनीति में मील का पत्थर सिद्ध होगा। व्यापारी समस्याओं के निराकरण के सरकार के प्रतिनिधियों पर भरपूर दवाव वनाया जाऐगा। व्यापारियों की हर प्रमुख समस्या का समाधान हमारे व्यापार मंडल के वैनर तले ही होगा ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है*।.व्यापारियों के समक्ष आज व्यापार करने वहुत अढचने आ रही है। जी एस टी प्रणाली में पेनल्टी के साथ जेल भेजने का भय दिखाकर शोषण उत्पीड़न हो रहा है। फूट एंड सेफ्टी स्टैण्डर्ड एक्ट रेगुलेशन के अतंगृत उत्पाद वेचने वाले रिटेलर को पार्टी वनाकर केस किया जाता है जवकि केवल निर्माता को ही जिम्मेदार माना जाना चाहिए इस आढ मेंः थे।
प्रदीप गंगा महानगर अध्यक्ष
वैठक में प्रमुख रूप से, महानगर चैयरमैन राजेंद्र कोल, प्रदेश वरिष्ठ मंत्री राकेश लीडर ,महानगर महामंत्री विनोद वालाजी, एम ए खान गांधी,शिवकुमार पाठक,कोषाध्यक्ष अनिल वसंल,युवा जिलाध्यक्ष मुनेशपाल सिंह, युवा महानगर अध्यक्ष दुर्वेश वाष्णेय, जिलाकोषाध्यक्ष मुकेश किंग ईंडिया,आमिर आविद,,युवा प्रदेश मंत्री योगेश सरकार, गोपाल राजपूत, सन्तोष वाष्र्णेय,उमेंश गौड,प्रदीप कूलर,महिला अध्यक्ष प्रिया सिंह चौहान,राहूल वाष्र्णेय, राहूल मित्तल, गोपीचंद्र शर्मा, सुमित गुप्ता, रविंद्र जोशी,पप्पू माहौर, शकंरलाल वाष्र्णेय, विजय विमल आदि उपस्थित थे।

Related posts

रोटरी क्लब पैंथर ने प्राइमरी स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस

Tiger Command

जीवन शैली में परिवर्तन करके कम करके हृदय रोग की संभावना को : डा. परमेष अरोरा

Tiger Command

करणी सेना अलीगढ़ द्वारा दशहर पर्व पर शस्त्र पूजन

Tiger Command

Leave a Comment