शास्त्री नगर नीमड़ी ग्राम सुधार कमेटी के चुनाव हुए संपन्न, प्रदीप दहिया बने प्रधान
शास्त्री नगर यहां ग्राम सुधार कमेटी के चुनाव 2 अक्टूबर को नीमड़ी धर्मशाला शास्त्री नगर में संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम सुधार समिति के प्रधान पद पर प्रदीप दहिया को पुनः चुना गया है। नीमड़ी धर्मशाला में आयोजित समिति के चुनाव में प्रधान पद पर प्रदीप दहिया को पुनः प्रधान मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रदीप दहिया ने है। की यह सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है । और वह गांव वासियों की सेवा पहले की तरह निरंतर करते रहेंगे। उन्होंने गांव वासियों से उनके सुझाव और शिकायत का स्वागत किया है। कि वह समय-समय पर उन्हें सुझाव और शिकायतों से अवगत कराते रहें जिससे वे ग्राम वासियों की सेवा ठीक से कर सकें।