शास्त्री नगर में अवैध निर्माणों की फैक्ट्री ई 2 ब्लॉक में 100 गज के कागजों पर 114 गज का मकान, जे ई और बेलदार की जेब गर्म
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ अवैध निर्माणों की ऐसी फैक्ट्री खुली हुई है। कि जो चाहे जहाँ चाहे अवैध निर्माण कर सकता यही नहीं नगर निगम के जे ई की जेब बेलदार के माध्यम से गर्म करके सरकारी जमीन को भी घेर सकता है। मज़े की बात तो यह है कि इस काम में बिल्डरों के अलावा एक कथित पत्रकार भी शामिल है। उसने खुद अपनी 27 गज की बिल्डिंग ही बिल्डिंग बायलॉज को किनारे रखकर अवैध रूप से 5 मंजिला खड़ी कर दी है। यही नहीं पत्रकारिता का चोला पहन कर अवैध रूप से समर सेबिल की भूजल बोरिंग भी करा रखी है। इसके लिए उसको तत्कालीन जे ई और राजनैतिक संरक्षण प्राप्त था जिसके चलते उसने कानून को ठेंगा दिखाकर रोड पर 5 फ़ीट तक का कब्ज़ा भी कर लिया। 4 फ़ीट के छज्जे भी निकाल लिए, और तो और पार्किंग में अवैध रूप से कॉमर्शियल ऑफिस भी खोल लिया और निगम का जे ई और अधिकारी आँखे मुदे हुए हैं। बरहाल जहाँ यह हाल हो वहाँ तो अवैध निर्माणों की फैक्ट्री तो चलनी ही हे। एफ-16 के बाद अब ई 2/21 से एक मामला सामने आया है । जहाँ 10 फ़ीट की गली में मकान के कागज तो 100 गज के है, लेकिन मकान बना लिया गया है 114 गज में जिसमे 4 गज के तो छज्जे ही निकल लिए गए है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि इस मकान का नक्सा भी पास नहीं है।