दिल्ली

10 हज़ार से अधिक महिलाओं ने केजरीवाल की देशविरोधी सोच के खिलाफ लाल किले पर किया प्रचंड प्रदर्शन

10 हज़ार से अधिक महिलाओं ने केजरीवाल की देशविरोधी सोच के खिलाफ लाल किले पर किया प्रचंड प्रदर्शन

केजरीवाल की देश विरोधी मानसिकता देश के लिए सबसे बड़ा खतरा-बैजयंत जय पांडा

केजरीवाल जैसी मानसिकता वाले लोगों की जगह पंजाब में नहीं बल्कि सलाखों के पीछे होनी चाहिए-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 19 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा द्वारा आयोजित अरविंद केजरीवाल की संकुचित एवं आतंकवादी सोच के खिलाफ करीब 10 हज़ार से अधिक महिलाओं ने लाल किले के सामने गौरी शंकर मंदिर के पास प्रचंड प्रदर्शन किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने देश के टुकड़े करने और अलग राष्ट्र बनाने की मानसिकता वाले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में भाजपा के कई गणमान्य नेता एवं प्रदेश के पदाधिकारियों ने केजरीवाल के खालिस्तानी सोच का पुरजोर विरोध किया।

आज हुए विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली के प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दिया गया बयान बेहद ही गंभीर और संवेदनशील है।केजरीवाल की देश विरोधी मानसिकता देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पंजाब को बांटने की बात करने वाले केजरीवाल को भी पता है कि पंजाब का एक बार बंटवारा हो चुका है। उन्होंने कहा कि पंजाब और भारत का बंटवारा कर नए राष्ट्र का पहला प्रधानमंत्री बनने का सपना संजोए अरविंद केजरीवाल के इस मंसूबे को हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे। देश की अखंडता के लिए कई जवानों ने प्राण त्याग दिए और उसी देश में रहकर केजरीवाल द्वारा दिए जा रहे इस तरह के बयान को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर ने केजरीवाल को दोहरी मानसिकता का व्यक्ति करार देते हुए कहा कि पंजाब में जाकर महिलाओं को पेंशन देने एवं बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करते हैं लेकिन दिल्ली की महिलाओं को मिल रहे पेंशन को भी बंद कर दिया गया। देश को तोड़ने की बात करने वालों को किसी भी रुप में भारतीय नारी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से अपील की कि यदि आप पार्टी का कोई भी नेता वोट मांगने आता है तो सबसे पहले उससे अपने 85 हज़ार रुपये पेंशन मांगनी चाहिए।

Related posts

PWD और MCD के धनपिशाचों ने गरीब की तोड़ दी झोपड़ी, अवैध दुकानों से ले ली रिश्वत

Tiger Command

शास्त्री नगर में MCD के हैल्थ विभाग की वजह से नकली घी और मिलावटखोरों का आतंक,मेट्रो पर चिकिन मटन की दुकान पर पीएचआई की कृपा

Tiger Command

DC को नही दिखा जुर्राब मार्किट और टैंट माफिया का अतिक्रमण, जिस मेट्रो रोड पर किया निरीक्षण वही है पूरा अतिक्रमण की जद में

Tiger Command

Leave a Comment