दिल्ली ओलंपिक खो-खो गेम्स ने किया अलीगढ़ की बेटी का सम्मान
– गीतांजलि शर्मा ने अपनी माता जी के जन्मदिन पर खो-खो खिलाड़ियों को वितरित की टीशर्ट
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता और साई की सलाहकार गीतांजलि शर्मा ने आज अपनी माताजी प्रेमवती शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर आज विकासपुरी स्थित कमल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आयोजित दिल्ली ओलम्पिक खो-खो गेम्स के दौरान वहां मौजूद लगभग 300 खिलाड़ियों को मानव संकल्प सोसायटी की और से टी-शर्ट वितरित की और अपनी माता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया इस दौरान दिल्ली ओलंपिक खो-खो गेम्स ने भी प्रेमवती शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया और गीतांजलि शर्मा का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कमल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल विकासपुरी के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में खो-खो खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर दिल्ली ओलंपिक खो खो गेम्स के अध्यक्ष श्री मलिक, जट्टारी के सभासद श्री बंसल, डॉ राघव एवीएम सहित कई गणमान्य अतिथि गण मौजूद थे।