गांधी- शास्त्री की जयंती पर रोटरी क्लब पैंथर व 104वीं आर ए एफ बटालियन ने संयुक्त रूप् रक्त दान शिविर लगाया
टाइगर कमांड
अलीगढ़ : गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रोटरी क्लब पैंथर व 104वीं आर ए एफ बटालियन ने संयुक्त रूप् से आर ए एफ परिसर में रक्त दान शिविर लगाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रोटे. रीमा सिंघल व आर . ए एफ कमांडेंट अजय कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन के द्वारा किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी व रोटरी जनक पॉल हैरिस को माल्यापर्ण किया गया । आर.ए.एफ.अस्पताल की मैडीकल आफीसर मोहिसिना शेख व विशिष्ट अतिथि सह मण्डलाध्यक्ष रोटे. कमल कांत वार्ष्णेय जी का स्वागत क्लब पदाधिकारियों द्वारा बुके देकर किया गया । शिविर में 25 यूनिट रक्तदान आर ए एफ के जवानों व अधिकारियों द्वारा किया गया । अध्यक्ष रोटे मनीष मित्तल व सचिव रोटे दिवाकर वार्ष्णेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया । चार्टर अध्यक्ष रोटे प्रहलाद अग्रवाल ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से चार व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है । कार्यक्रम संयोजक रोटे मुकेश अग्रवाल व चन्द्रेश अग्रवाल ने सभी आर.ए.एफ जवानों का उत्साहवर्धन किया । रक्त्दान शिविर में सुधा सिंघल, रोटे सचिन गर्ग, लवलेश अग्रवाल, जीतेश अग्रवाल, अंकुर माहेश्वरी, अभिशेक अग्रवाल आदि मौजूद थे।