अलीगढ़

गांधी- शास्त्री की जयंती पर रोटरी क्लब पैंथर व 104वीं आर ए एफ बटालियन ने संयुक्त रूप् रक्त दान शिविर लगाया

गांधी- शास्त्री की जयंती पर रोटरी क्लब पैंथर व 104वीं आर ए एफ बटालियन ने संयुक्त रूप् रक्त दान शिविर लगाया
टाइगर कमांड
अलीगढ़ : गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रोटरी क्लब पैंथर व 104वीं आर ए एफ बटालियन ने संयुक्त रूप् से आर ए एफ परिसर में रक्त दान शिविर लगाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रोटे. रीमा सिंघल व आर . ए एफ कमांडेंट अजय कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन के द्वारा किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी व रोटरी जनक पॉल हैरिस को माल्यापर्ण किया गया । आर.ए.एफ.अस्पताल की मैडीकल आफीसर मोहिसिना शेख व विशिष्ट अतिथि सह मण्डलाध्यक्ष रोटे. कमल कांत वार्ष्णेय जी का स्वागत क्लब पदाधिकारियों द्वारा बुके देकर किया गया । शिविर में 25 यूनिट रक्तदान आर ए एफ के जवानों व अधिकारियों द्वारा किया गया । अध्यक्ष रोटे मनीष मित्तल व सचिव रोटे दिवाकर वार्ष्णेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया । चार्टर अध्यक्ष रोटे प्रहलाद अग्रवाल ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से चार व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है । कार्यक्रम संयोजक रोटे मुकेश अग्रवाल व चन्द्रेश अग्रवाल ने सभी आर.ए.एफ जवानों का उत्साहवर्धन किया । रक्त्दान शिविर में सुधा सिंघल, रोटे सचिन गर्ग, लवलेश अग्रवाल, जीतेश अग्रवाल, अंकुर माहेश्वरी, अभिशेक अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Related posts

अभूतपूर्व रूप से आयोजित होगा अलीगढ़ का 18वां साई परिक्रमा महोत्सव

Tiger Command

अलीगढ़ विधानसभा की शहर सीट पर भाजपा ने नही खोले पत्ते,शहर सीट पर कई दावेदार

Tiger Command

Not using Yes Bank app for money transfers? These may be your best options

cradmin

Leave a Comment