अलीगढ़

बहुमुखी प्रतिभा की धनी है फाल्गुनी धीरज

बहुमुखी प्रतिभा की धनी है फाल्गुनी धीरज
अलीगढ़। औद्योगिक व शैक्षणिक नगरी अलीगढ़, अब यहां के कलाकारों व शिक्षार्थियों के लिये भी बॉलीवुड व टीवी जगत सहित इसरो जैसे कई प्रतिष्ठित संस्थाओं में अपना नाम रोशन कर रही है। इंडियन एयरलाइंस में ऑडिटर रहे ध्रुव कुमार की नातनी व सोशल वर्कर पंकज धीरज व काजल धीरज की ज्येष्ठ पुत्री फाल्गुनी धीरज अपनी छोटी बहिन हिमाद्री धीरज के साथ निरंतर नाम रोशन कर रही हैं। फाल्गुनी धीरज मेडिकल स्टूडेंट हैं,वो कथक आर्टिस्ट होनें के साथ साथ ” नैनाकृति ” नाम से अपना एक हस्तकला समूह भी चलाती हैं।इलाहाबाद से वो कथक में ‘ प्रवीण ‘ कर रही हैं।पूर्व में नासिक में आयोजित इसरो की सेमिनार में वो वैज्ञानिकों द्वारा सम्मानित भी हो चुकी हैं। शिक्षा में उत्कृष्ट फाल्गुनी धीरज , हाई स्कूल में 10 सीजीपीए व कक्षा 12 में भी प्रथम श्रेणी प्राप्त कर चुकी हैं। फाल्गुनी का कहना है उन्हें बेटी होने पर गर्व है,और वो अपने परिवार का नाम रोशन करती रहेंगी। जबकि , कक्षा 9 ,संत फिडेलिस स्कूल की छात्रा हिमाद्री धीरज सिने व टीवी जगत में अपना एक अलग स्थान रखती हैं।

Related posts

अलीगढ़ को मिला अपना पहला आयरनमैन

Tiger Command

कोरोना को हराना है वैक्सीन लगवाना है : गीतांजलि शर्मा

Tiger Command

48 हजार 351 करोड़ रूपये का निवेश अलीगढ़ में आद्योगिक विकास की लिखेगा नई इबारत

Tiger Command

Leave a Comment