साई बाबा का महासमाधि दिवस 15 को कोरोना मुक्ति को होगी विशेष प्रार्थना
अलीगढ़। सारसौल स्थित सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा पर आगामी गुरुवार 15 अक्टूबर को बाबा का महासमाधि वर्ष मनाया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल व प्रवक्ता पंकज धीरज ने बताया कि साई बाबा ने 15 अक्टूबर को 102 वर्ष पूर्व शिरडी में समाधि ली थी। बाबा आज भी एक शतक बाद भी भक्तों की इच्छा पूर्ण कर उन्हें कष्टों से मुक्ति दे रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस से जनता को मुक्ति दिलवाने व पूर्ण स्वस्थ्य रखने के लिए मंदिर की द्वारिका माई में विशेष पूजा अर्चना व विशेष मद्ध्याह्न आरती की जाएगी। श्री साई सच्चरित के 43 व 44 वें अध्याय का विशेष उच्चारण होगा।ताकि सभी भक्त पुनः उन्नति व प्रगति के पथ पर अग्रसरित हो सकें।