अलीगढ़

कोरोना को हराना है वैक्सीन लगवाना है : गीतांजलि शर्मा

कोरोना को हराना है वैक्सीन लगवाना है : गीतांजलि शर्मा
प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को दी संजीवनी
टाइगर कमांड
नई दिल्ली : दो गज की दूरी मास्क है जरूरी जहां कोरोना के बचाव के ब्रह्मास्त्र है। तो वही वैक्सीन इस महामारी के लिए संजीवनी है। यह कहना है पूर्व  ताइक्वांडो खिलाड़ी और वर्तमान में भारत सरकार में साई की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा का।
गीतांजलि शर्मा ने टाइगर कमांड को बताया कि इस कोरोना महामारी में जहाँ हम लोगो को दो गज की दुरी और मास्क ब्रह्मास्त्र साबित हो रहा है। तो वही दूसरी और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हमारे महान वेज्ञानिको ने कोरोना वैक्सीन बनाकर इस महामारी में संजीवनी दे दी है। इसलिए हम सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। गीतांजलि शर्मा ने बताया कि वो खुद एम्स जाकर वैक्सीन लगवा चुकी है। और वह सभी खिलाड़ियों और लोंगो से आग्रह करती हैं। कि दो गज की दुरी और मास्क के साथ वैक्सीन भी जरूर ले किसी भ्र्म और अफवाह में ना आये। कोरोना वेक्सिन हम सभी को इस महामारी से बचाने के लिए ही बनायी गयी है।

Related posts

14 सितम्‍बर को पीएम मोदी अलीगढ में करेगे defence corridor और राजा महेंद्र प्रताप राज्‍य विश्‍वविद्यालय का शिलान्‍यास

Tiger Command

युद्ध का मंजर देख यूक्रेन से घर लौटी फाल्गुनी धीरज

Tiger Command

यूपी के फरार आईपीएस पर एक लाख का इनाम

Tiger Command

Leave a Comment