अलीगढ़

कोरोना को हराना है वैक्सीन लगवाना है : गीतांजलि शर्मा

कोरोना को हराना है वैक्सीन लगवाना है : गीतांजलि शर्मा
प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को दी संजीवनी
टाइगर कमांड
नई दिल्ली : दो गज की दूरी मास्क है जरूरी जहां कोरोना के बचाव के ब्रह्मास्त्र है। तो वही वैक्सीन इस महामारी के लिए संजीवनी है। यह कहना है पूर्व  ताइक्वांडो खिलाड़ी और वर्तमान में भारत सरकार में साई की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा का।
गीतांजलि शर्मा ने टाइगर कमांड को बताया कि इस कोरोना महामारी में जहाँ हम लोगो को दो गज की दुरी और मास्क ब्रह्मास्त्र साबित हो रहा है। तो वही दूसरी और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हमारे महान वेज्ञानिको ने कोरोना वैक्सीन बनाकर इस महामारी में संजीवनी दे दी है। इसलिए हम सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। गीतांजलि शर्मा ने बताया कि वो खुद एम्स जाकर वैक्सीन लगवा चुकी है। और वह सभी खिलाड़ियों और लोंगो से आग्रह करती हैं। कि दो गज की दुरी और मास्क के साथ वैक्सीन भी जरूर ले किसी भ्र्म और अफवाह में ना आये। कोरोना वेक्सिन हम सभी को इस महामारी से बचाने के लिए ही बनायी गयी है।

Related posts

China responds to report it fired laser at US Navy plane

cradmin

अलीगढ़ की बेटी ने एक बार फिर अलीगढ़ में कराई यूपी स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता प्रतियोगिता

Tiger Command

कल होने वाला व्यापारी सम्मेलन स्थगित – अव 19 को राजेन्द्र कोल की होगी श्रद्धांजलि सभा

Tiger Command

Leave a Comment