अलीगढ़

48 हजार 351 करोड़ रूपये का निवेश अलीगढ़ में आद्योगिक विकास की लिखेगा नई इबारत

48 हजार 351 करोड़ रूपये का निवेश अलीगढ़ में आद्योगिक विकास की लिखेगा नई इबारत

– कुलदीप शर्मा
अलीगढ़ : लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का सजीव प्रसारण कोहिनूर मंच पर आयोजित “जनपद स्तरीय निवेश कुंभ“ में दो बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह, विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, विधायक ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह, विधायक कोल अनिल पाराशर, ठा0 श्यौराज सिंह, मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, एसएसपी कलानिधि नैथानी, सीडीओ अंकित खण्डेलवाल द्वारा संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज सम्पूर्ण भारत का औद्योगिक हब बन रहा है, जिसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री को जाता है। आज प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिये हर जगह योगी मॉडल की चर्चा हो रही है। सिंगल विंडो के जरिये पत्रावलियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। सर्वाधिक जनसंख्या वाले प्रदेश में रोजगार के साधन बढ़ रहे हैं, पलायन रूका है, स्वरोजगार बढ़ रहा है। प्रदेश हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर है। स्वरोजगार के माध्यम से हर हाथ को काम मिल रह है, इसके लिये उन्होंने योगी-मोदी को धन्यवाद भी दिया।
मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि प्रदेश को 32 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त होना प्रदेश के लिये सौभाग्य की बात है। प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था और विकास की ओर बढ़ते कदम के चलते जनपद को लक्ष्य से कई गुना अधिक 48 हजार करोड़ का निवेश जल्द ही जनपद की तकदीर व तस्वीर को बदलेगा। उन्होंने अलीगढ़ की जनता को विश्वास दिलाया कि जल्द की इसे धरातल पर लाया जाएगा। निवेश के जरिये सरकार ने उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र से जोड़ने की कोशिश की है। फिर चाहे क्षेत्र रक्षा का हो या फिर विद्युत पर निर्भरता कम करने के लिये सोलर एनर्जी का क्षेत्र हो। निवेश को बढ़ावा देने के साथ ही नये-नये रोजगार सृजन की प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। इंवेस्टर्स समिट-2023 प्रदेश ही नहीं वरन् भारत की अर्थव्यवस्था को एक नई गति प्रदान करेगा। उन्होंने ग्लोबल इंवेस्टर्स्ट समिट को विकास का महाकुम्भ बताते हुए कहा कि आज भारत पूरी दुनियां के लिये आशा का केन्द्र बना हुआ है। कानून व्यवस्था, ईज ऑफ डूइंग, इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में उत्तर प्रदेश का कोई सानी नहीं है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के साथ यूपी का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है।
“जनपद स्तरीय निवेश कुंभ“ में अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार सिंह ने मंचासीन अतिथियों, उद्यमियों एवं निवेशकों का कार्यक्रम में पधारने के लिये आभार प्रकट करते हुए कहा कि लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय इंवेस्टर्स समिट उत्तर प्रदेश की आर्थिक तरक्की का नया अध्याय लिखेगा। प्रदेश स्तर पर लगभग 18 हजार से अधिक कम्पनियों द्वारा 32 लाख 92 हजार करोड़ निवेश के लिये किये गये समझौते जब विभिन्न जिलों में अपनी इकाईयों का संचालन करेंगे तो प्रदेश के युवाओं को अवश्य ही रोजगार के पंख लगेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में 377 कम्पनियों द्वारा 48 हजार 351 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव अलीगढ़ में आद्योगिक विकास की नई इबारत लिखेंगे। निवेश कम्भ में आईटीआई एवं पॉलिटैक्निक के छात्र-छात्राओं एवं जनसामान्य द्वारा भी सजीव कार्यक्रम को देखा गया।

Related posts

Indian agencies point to Pak link in anti-CAA protests

cradmin

महाराजा अग्रसेन समिति ने मसूदाबाद पर किया भंडारा

Tiger Command

कथावाचक किरीट भाई जी का जन्मदिन मनाएगी तुलसी ग्रामोद्योग सेवा समिति

Tiger Command

Leave a Comment