बिहार

रोजगार और बिहार के विकास के लिए सभी दल एक साथ खड़े हों -आसिफ 

रोजगार और बिहार के विकास के लिए सभी दल एक साथ खड़े हों -आसिफ

नीतीश सरकार को बिहार की जनता से नहीं सरोकार उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए

नई दिल्ली। आल इंडिया माइनारिटी फ्रंट के अध्यक्ष एस एम आसिफ ने आरोप लगाया है कि बिहार की नीतीश सरकार ने अपने शासन के दौरान राज्य को दयनीय स्थिति में ला खड़ा किया है। उन्होंने प्रदेश में नए उद्योग नहीं खोलने का प्रयास नहीं किया और कृषि क्षेत्र को भी विकसित नहीं होने दिया। अपनी सत्ता को कायम रखने के  लिए वे साम्प्रदायिक कार्ड को अपना हथियार बनाए हुए हैं। इसके चलते पूरे बिहार में तनाव व अशांति का वातावरण व्याप्त है। उन्होंने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में एनडीए के नापाक गठबन्धन को उखाड़ फैंकने के लिए दूसरे गठबन्धन की सख्त $जरूरत है।

उन्होंने नई दिल्ली से जारी अपने बयान में कहा कि बिहार में नीतीश को हराने के लिए लामबंद होना होगा  जिस सुशासन के वादे पर नीतिश सरकार आई थी। वो पूरी तरह से हर मोर्चे पर फेल हुई है। बिहार में मज़दूरों कि हालात भुखमरी के दौर में आ गई है। बिहार में बीते वर्ष में एक भी उद्योग नहीं लगा लोग बेरोजगार बैठे है। क्राइम रेट दिन प्रतिदिन बड़ रहा है। लोग स्वास्थ,रोजगार और विकास की राह देखते हुए थक चुके है। पूरी तरह से फेल हो चुकी  नीतीश सरकार को उखाड़ फेकने का वक्त आ चुका है। आसिफ ने कहा कि बिहार में अब दूसरे मोर्चे कि दरकार है।जिसमे कांग्रेस,आरजेडी और ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के साथ सभी छोटे दलों को एक होकर दूसरा मोर्चा बनाकर नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करते हुए नए बिहार का निर्माण करना चाहिए। सभी सेकुलर और कृषक मजदूर समर्थक दलों व संघठनों की एकता समय की आवश्यका है। ऐसा होने पर ही बिहार देश के मानचित्र पर चमकता बिहार बन सकेगा।

Related posts

Yes Bank can come out of administration soon, says SBI chairman Rajnish Kumar

cradmin

जारी हुए अनलॉक-3 के दिशानिर्देश, जानें क्‍या खुला रहेगा और क्‍या रहेगा बंद

Tiger Command

Onward movie review: Chris Pratt, Tom Holland and Disney Pixar will make you laugh and cry but not enough

cradmin

Leave a Comment