अलीगढ़

शिक्षकों को उनका कैलेंडर भेंट कर किया सम्मानित

शिक्षकों को उनका कैलेंडर भेंट कर किया सम्मानित* …….. *स्वयं का फोटो युक्त कैलेंडर पा खिले शिक्षकों के चेहरे

अलीगढ़।डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म  पर उन्हें स्मरण करते हुए भारत विकास परिषद मयूरी शाखा ने शिक्षक दिवस मनाया।
संस्था द्वारा नीहार मीरा नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर शिक्षक दिवस ” गुरुवंदन ” कार्यक्रम के रूप मे आयोजित किया। शाखा संयोजक लता गुप्ता के निर्देशन मे कोरोना काल महामारी के चलते शिक्षको का सम्मान उनके घर पर जाकर भाविप मयूरी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने किया ।उक्त जानकारी देते हुए संस्था सचिव काजल धीरज ने बताया कि भाविप मयूरी शाखा की तरफ से आठ शिक्षकों को नारियल ,दुप्पट्टा ,माला ,पेन और शिक्षक फ़ोटो युक्त कैलेन्डर देकर सम्मानित किया गया।जिसे ग्रहण कर सभी शिक्षकों ने आभार व्यक्त किया। शिक्षकों मे प्रोफेसर बुद्धसेन एस नीहार ( ए एम यू अलीगढ़ ) तथा फाउंडर चेयरमैन नीहार मीरा नेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल , कल्पलता चन्द्रहास , नीलम अवस्थी ,अनीता जौहरी , प्रियंका जैन, एकता सोनी ,रेखा गुप्ता ,राधा गुप्ता , जयश्री गुप्ता आदि को अध्यक्ष मीना मिश्रा , कोषाध्यक्ष अनिता गुप्ता , रजनी दीक्षित ,पूनम गुप्ता ,भारती सुहृद आदि ने सम्मानित किया ।

Related posts

डीएम ने दी ‘अलीगढ़ के सुल्तान ‘ को बधाई

Tiger Command

नगर निगम ले गौवंश के अंतिम संस्कार की जिम्मेदार,राधारमण गौशाला नहीं करेगी घायल गौवंश उपचार

Tiger Command

मुख्यमंत्री के हाथों विभिन्न पदों के लिए आयोग से चयनित युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

Tiger Command

Leave a Comment