Otherदिल्ली

डॉ हर्ष वर्धन की पूज्य माताजी का देहावसान

डॉ हर्ष वर्धन की पूज्य माताजी का देहावसान

आज सुबह अंतिम सांस ली

पार्थिव शरीर देहदान किया गया

श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा

नई दिल्ली : स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्री, डॉ हर्ष वर्धन की पूज्य माताजी, श्रीमती स्नेहलता गोयल जी का आज सुबह 8, तीस जनवरी मार्ग, नई दिल्ली में देहवासान हो गया। सुबह तबीयत बिगड़ने के कुछ देर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शरीर का देहदान किया गया और दोपहर बाद तीन बजे के बाद मौलाना आजाद मेडिकल क़लेज के चिकित्सकों को पार्थिव शरीर सौंप दिया गया।

     दिन में बड़ी संख्या में निर्वाचित प्रतिनिधि, कार्यकर्त्ता, अधिकारी, समजसेवी और सामान्य जन डॉ हर्ष वर्धन और शोकाकुल परिवार को संवेदना व्यक्त करने के लिये आए। केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, श्री अश्विनी कुमार चौबे सहित कई मंत्री, सांसद रमेश विधुड़ी, मनोज तिवारी, श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, अनिल जैन, श्री बी के संतोष सहित अन्य सांसदों, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, दिल्ली विधान सभा में नेता विपक्ष श्री रामवीर सिंह विधुड़ी, कई विधायक और पूर्व विधायक, ईडीएमसी के महापौर श्री निर्मल जैन, कई पार्षद और पूर्व पार्षद, भाजपा जिला अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी और अनेक सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने दिवंगत माताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Related posts

मुख्यमंत्री तामांग ने तीन दिवसीय माघे संक्रांति मेले का किया उद्घाटन

Tiger Command

सदर विधायक सोमदत्त के कार्यालय पर जल बोर्ड का लगेगा दो दिवसीय कैम्प

Tiger Command

दिल्ली मॉडल को पंजाब में भी करेंगे लागू: पंजाब सीएम

Tiger Command

Leave a Comment