पवन सिंह सुल्तान बनाने जा रहे भौजपुरी वेबसेरीज़ “गैंग्स ऑफ़ बिहार”
– *अभिनेता पवन सिंह सुल्तान जल्द नजर आएंगे – गैंग्स ऑफ बिहार वेब सीरीज़ में*
– *बिहार के युवा कलाकारों को अभिनेता पवन सिंह सुल्तान देंगे “गैंग्स ऑफ बिहार” वेबसेरीज़ में काम*
– पवन जुनेजा (टाइगर कमांड)
भौजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान ने कैलाश गिरी मंदिर चिन्तामनी में आपने आने वाली वेबसेरीज़ के प्रोजेक्ट की सफलता के लिए पूजा अर्चना करके शुरुआत किया । पवन सिंह सुल्तान बहुत ही जल्द एक बड़े पर्दे की बिहार के गुंडाराज और गैंगस्टर्स की कहानी के ऊपर “गैंग्स ऑफ़ बिहार” वेब सीरीज लेकर आने वाले है जिसमे न केवल भौजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज़ कलाकारों को लिया जयेगा साथ ही । माना यह भी जा रहा है कि पवन सिंह सुल्तान ही इस फ़िल्म को प्रोड्यूसर भी होंगे व यह फ़िल्म भौजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बड़े बजट की फ़िल्म या वेबसेरीज़ बन जयेगी ।
अभिनेता पवन सिंह सुल्तान के साथ इस पूजा व शुभारंभ के कार्यक्रम में उनके बिजनेस पार्टनर अरविंद जी मौजूद रहे ।
मंदिर के प्रबंधक चन्द्र शेखर , पुजारी – प्रभु जी व प्रधान चोपडा रेड्डी ने आने वाले प्रोजेक्ट्स की सफ़लता के लिए शुभकामनाएं दी।
लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह अब भौजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री भी अपना विस्तार कर रही है , जिसमे इस तरह के बड़े बजट की फ़िल्म पवन सिंह सुल्तान द्वारा बनाया जाना भौजपुरी इंडस्ट्री में मील का पत्थर साबित होगी । जितने भी नई कलाकार हैं उनको भी मौका मिलेगा साथ ही कोरोना काल के बाद रोज़गार से वंचित इंडस्ट्री को एक बड़े प्रोजेक्ट के आने से काम भी मिलेगा ।
गैंग्स ऑफ बिहार वेब सीरीज में अभी कास्टिंग शुरू नही हुई है लेकिन जल्द ही इसके प्रोड्यूसर पवन सिंह सुल्तान वह भी शुरू करने जा रहे है .