अपराध

बैगलोर हिंसा निंदनीय,हो न्यायिक जांच : आसिफ

बैगलोर हिंसा निंदनीय,हो न्यायिक जांच : आसिफ
नई दिल्ली : कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई हिंसा को ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने निंदनीय बताया है। और उन्होंने इस हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है।उन्होंने कहा है।की इस तरह की हिंसा देश में अमन शांति और सौहार्द्र को खतरा है। इसलिए ऐसी हिंसा का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। आसिफ ने कहां की यह वहां की पुलिस और इंटेलिजेंस कि असफलता है।की जब पिछले 3 दिन से वहां सोशल मीडिया पर यह ग़लत संदेश चल रहा था।तो वहां की पुलिस और इंटेलिजेंस क्या कर रही थी। आसिफ ने कहां की क्या यह लोग किसी दंगे का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही चिंता की बात है।की असामाजिक और देशद्रोही तत्व सोशल मीडिया पर धर्म विरोधी अभियान चलाते रहे और पुलिस सोती रही।आसिफ ने कहा कि यदि वक्त रहते इन लोगो को गिरफ्तार किया जाता तो इस हिंसा को रोका जा सकता था।लेकिन ऐसा नहीं हुआ और निर्दोष लोगो को जान माल का नुकसान उठाना पड़ा।उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भारत सरकार सहित राज्य सरकार से मांग करती है कि इस हिंसा की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Related posts

नौसेना के गद्दारों को धन देने वाला पाक एजेंट गुजरात का व्यापारी गिरफ्तार

Tiger Command

MCD के निगमायुक्त कर सकते है कोई बड़ा फेरबदल,भ्रष्ट जे ई और बेलदारों की आ सकती है शामत

Tiger Command

PETA India Sounds Alarm Against Failure of Revised BNS Bill 2023 to Criminalise Sexual Abuse of Animals

Tiger Command

Leave a Comment