किसी ने यशोदा तो किसी ने राधा-नंदगोपाल बन,मनाई जन्माष्टमी
“भाविप मयूरी ने घरों पर ही मनाया कान्हा का जन्मदिन
अलीगढ़।भारत विकास परिषद मयूरी शाखा ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण- यशोदा , राधा- कृति , नंदगोपाल और सखियां बन घर से ही ‘जन्माष्टमी कार्यक्रम ‘ का आयोजन किया ।
रश्मि सुहृद ने यशोदा का धारण कर अपने बालगोपाल सहित सबका मन मोहा , श्रुति ,चित्रा,प्रतीक्षा और एकता ने माँ कृति के रूप ने अपनी राधा रानी के संग ,दीप्ति गुप्ता और भारती सुहृद ने मईया के रूप मे अपने कान्हा को मनाया , साथ ही साथ शिखा झिलमिल ,कल्पलता चन्द्रहास , वर्षा,अनिता जौहरी, नीलम अवस्थी ,कविता गुप्ता ,पूनम गुप्ता , प्रेमलता गौड़ , रेखा , पूर्णिमा , रीता चन्द्रा ,राधा गुप्ता, निरुपमा पचौरी ,चित्रा खंडेलवाल ने अपने अपने घर मंदिर मे कान्हा का जन्मोत्सव आयोजित किया , पूजा अरोरा ने कान्हा के जन्मदिन पर केक बनाकर कान्हा को खिलाया । सचिव काजल धीरज ने बताया कि सभी महिलाओं ने पूरे हर्षोल्लास से इस महोत्सव को मनाया। शाखा संयोजक लता गुप्ता व अध्यक्ष मीना मिश्रा ने सभी को जन्माष्टमी के उत्सव पर ढेरों बधाई दी । सखियों को बधाई देते हुए कोषाध्यक्ष अनिता गुप्ता और महिला संयोजक उमा गुप्ता ने सभी को घर बैठे ही पुरूष्कार देने की घोषणा की।