अलीगढ़

किसी ने यशोदा तो किसी ने राधा-नंदगोपाल बन,मनाई जन्माष्टमी

किसी ने यशोदा तो किसी ने राधा-नंदगोपाल बन,मनाई जन्माष्टमी



“भाविप मयूरी ने घरों पर ही मनाया कान्हा का जन्मदिन
अलीगढ़।भारत विकास परिषद मयूरी शाखा ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण- यशोदा , राधा- कृति , नंदगोपाल और सखियां बन घर से ही ‘जन्माष्टमी कार्यक्रम ‘ का आयोजन किया ।
रश्मि सुहृद ने यशोदा का धारण कर अपने बालगोपाल सहित सबका मन मोहा , श्रुति ,चित्रा,प्रतीक्षा और एकता ने माँ कृति के रूप ने अपनी राधा रानी के संग ,दीप्ति गुप्ता और भारती सुहृद ने मईया के रूप मे अपने कान्हा को मनाया , साथ ही साथ शिखा झिलमिल ,कल्पलता चन्द्रहास , वर्षा,अनिता जौहरी, नीलम अवस्थी ,कविता गुप्ता ,पूनम गुप्ता , प्रेमलता गौड़ , रेखा , पूर्णिमा , रीता चन्द्रा ,राधा गुप्ता, निरुपमा पचौरी ,चित्रा खंडेलवाल ने अपने अपने घर मंदिर मे कान्हा का जन्मोत्सव आयोजित किया , पूजा अरोरा ने कान्हा के जन्मदिन पर केक बनाकर कान्हा को खिलाया । सचिव काजल धीरज ने बताया कि सभी महिलाओं ने पूरे हर्षोल्लास से इस महोत्सव को मनाया। शाखा संयोजक लता गुप्ता व अध्यक्ष मीना मिश्रा ने सभी को जन्माष्टमी के उत्सव पर ढेरों बधाई दी । सखियों को बधाई देते हुए कोषाध्यक्ष अनिता गुप्ता और महिला संयोजक उमा गुप्ता ने सभी को घर बैठे ही पुरूष्कार देने की घोषणा की।

Related posts

समस्या का समाधान नहीं तो नगर निगम को टैक्स नहीं

Tiger Command

पत्रकार के हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएःजितेन्द्र शर्मा

Tiger Command

Yagna, cow urine can kill coronavirus: Uttarakhand BJP legislator

cradmin

Leave a Comment