15 अगस्त के बाद संसद के मानसून सत्र की तैयारियां
नई दिल्ली (योगेश भारद्वाज) : कोरोना काल में अब देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद को शुरू करने की तैयारी जोरों पर है। सूत्रों ने बताया कि
लोकसभा का रंग रूप बदला होगा। नीचे सिर्फ 140 सांसद के बैठने की व्यवस्था होगी। नीचे हर सांसद सीट के आगे शील्ड लगी होगी। शेष सांसदों के बैठने की व्यवस्था उपर गैलरी में होगी। जबकि
संसद का मानसून सत्र स्वतंत्रता दिवस बीत जाने के बाद होगा। 15 अगस्त से 23 सितंबर के बीच मानसून सत्र संचालन की तिथि घोषित होगी। उसी अनुरूप तैयारियां चल रहीं हैं। लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति स्तर से भी पूरी तैयारियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। संसद सत्र कैसे संचालित होगा, इसका अंतिम फैसला लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति के स्तर से होगा।